---विज्ञापन---

क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह की बादशाहत को मिचेल स्टार्क से बड़ा खतरा, ICC टेस्ट रैंकिंग में 3 सीढ़ी ऊपर चढ़े ऑस्ट्रेलियन स्टार

Mitchell Starc and Jasprit Bumrah Test ranking: जसप्रीत बुमराह अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क उनके लिए खतरा बनते जा रहे हैं. उनका रुकना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि एशेज में वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 10, 2025 15:59
Jasprit Bumrah and Mitchell Starc
Jasprit Bumrah and Mitchell Starc

ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एशेज में अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप 3 में जगह बना ली है. इस लेफ्ट-आर्म पेसर ने पर्थ और ब्रिस्बेन में मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद 3 स्पॉट ऊपर उठकर अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग नंबर 3 हासिल की, और जसप्रीत बुमराह की नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग के करीब पहुंच गए हैं.

कब से टॉप पर हैं बुमराह?

बुमराह ने नवंबर 2024 से टॉप स्पॉट बनाए रखा है, भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में जीत के बाद, जहां उन्होंने 8 विकेट लिए, जिसमें एक ‘फाइव विकेट हॉल’ भी शामिल है. आने वाले दिनों में स्टार्क को मौजूदा एशेज सीरीज के 3 और मैचेज खेलने हैं. जो एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं. जाहिर सी बात है कि ऑस्ट्रेलियन पेसर बुमराह की टेस्ट नंबर वन रैंकिंग छीनने की कोशिश करेंगे. ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिचेल स्टार्क के 852 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो बुमराह से सिर्फ 27 पॉइंट्स (879) पीछे हैं.

---विज्ञापन---
Picture Credit- ICC

रुक नहीं रहे स्टार्क

स्टार्क ने एशेज की शुरुआत शानदार फॉर्म में की और 10 विकेट लिए. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट की जीत के साथ उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. इस परफॉर्मेंस ने उन्हें रैंकिंग में नंबर 5 पर पहुंचा दिया. उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस को ब्रिस्बेन के गैब्बा में डे-नाइट टेस्ट में भी बनाए रखा और फिर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीत लिया. स्टार्क ने पिंक बॉल से 8 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 6 विकेट की शानदार उपलब्धि शामिल थी. इस अटीवमेंट ने उन्हें इयान बोथम (1981), रिकी पोंटिंग (2006-07), मिशेल जॉनसन (2013-14), और बेन स्टोक्स (2019) के बाद बैक-टू-बैक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले 5वां खिलाड़ी बना दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार को छोड़ देंगे पीछे

---विज्ञापन---

खतरे में बुमराह की टॉप रैंकिंग

ब्रिस्बेन के परफॉर्मेंस ने स्टार्क को 32 एडिशनल रेटिंग प्वॉइंट्स दिलाए. गब्बा टेस्ट के दौरान, वो लेफ्ट-आर्म पेसर्स में टेस्ट में लीडिंग विकेट टेकर बनने के साथ पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ गए. 102 टेस्ट मैचों में, स्टार्क ने 420 विकेट लिए हैं, जिनमें 18 ‘फाइव विकेट हॉल’ और तीन ‘टेन विकेट हॉल’ शामिल हैं. अब तक एशेज के 2 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 4.01 की इकॉनोमी रेट के साथ 18 विकेट लिए हैं. सीरीज के बाकी मुकाबले में भी अगर उनका जलवा बरकरार रहा तो, बुमराह की टॉप टेस्ट रैंकिंग खतरे में पड़ना लाजमी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप का फिर कटेगा पत्ता? संजू का होगा कमबैक! दूसरे T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

First published on: Dec 10, 2025 03:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.