---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारतीय प्लेयर नहीं रख सकी गुस्से पर काबू, ICC ने बीच मैदान हुई गलती की सुनाई सजा, इंग्लैंड टीम भी लपेटे में आई

Pratika Rawal Fined: भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को उनके बर्ताव के लिए आईसीसी ने जमकर फटकार लगाई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 18, 2025 15:26
Pratika Rawal

Pratika Rawal Fined: टीम इंडिया की युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को बीच मैदान पर किए गए अपने बर्ताव का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आईसीसी ने प्रतिका पर मैच फीस की 10 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। एक ही तरह की गलती को दो बार दोहराने की वजह से प्रतिका के खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है। प्रतिका के साथ-साथ आईसीसी की तलवार इंग्लैंड टीम पर भी चली है। इंग्लिश टीम पर भी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पटखनी दी। दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पारी खेली और वह नाबाद रहीं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला भी जमकर बोला।

---विज्ञापन---

प्रतिका को मिली सजा

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बीच मैदान पर गुस्सा जाहिर करने की प्रतिका रावल को आईसीसी ने सजा सुनाई है। प्रतिका पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, भारतीय पारी के 18वें ओवर में प्रतिका इंग्लिश तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर से जबरदस्ती भिड़ती हुई दिखाई दी थीं। आईसीसी के अनुसार प्रतिका फाइलर संग हुई टक्कर को रोक सकती थीं। प्रतिका ने ठीक एक ओवर बाद ही कुछ ऐसा ही बर्ताव आउट होने के बाद गेंदबाज सोफिया एक्लेस्टोन के साथ भी किया था। इसी कारण उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइट भी जोड़ा गया है। प्रतिका को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक का दोषी पाया गया है।

इंग्लैंड टीम पर भी लगा जुर्माना

प्रतिका रावल के साथ-साथ आईसीसी ने इंग्लिश टीम को भी नहीं बख्शा है। इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट की वजह से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है। इंग्लैंड टीम को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 का दोषी पाया गया है। नियमों के हिसाब से अगर टीम तय समय के अंदर ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो इस स्थिति में टीम पर हर लेट ओवर के हिसाब से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इंग्लैंड टीम की कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने अपनी गलती को मान लिया है।

First published on: Jul 18, 2025 03:08 PM

संबंधित खबरें