Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी. 7 मैचों में भारतीय ओपनर ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 314 रन ठोक डाले थे. अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टूर्नामेंट में कुल 32 चौके और 19 सिक्स जमाए.
एशिया कप में धांसू प्रदर्शन का अब अभिषेक को आईसीसी की तरफ से बड़ा इनाम मिल सकता है. हालांकि, अभिषेक की राह में रोड़ा बनकर भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ही खड़े हैं. कुलदीप की भी फिरकी का जादू टू्र्नामेंट में सिर चढ़कर बोला था.
अभिषेक को मिलेगा धांसू प्रदर्शन का इनाम?
दरअसल, आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है और इसमें से दो प्लेयर इस बार भारतीय टीम के हैं. पहले नाम अभिषेक शर्मा का है, तो दूसरा कुलदीप यादव का. प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड पाने के लिए सबसे कड़ी टक्कर अभिषेक और कुलदीप के बीच ही है. दोनों का प्रदर्शन ही एशिया कप 2025 में गजब का रहा था.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना पाकिस्तानी को भी नहीं आया रास, गौतम गंभीर पर लगा दिए आरोप!
अभिषेक ने बल्ले से तो कुलदीप ने गेंद से कहर बरपाते हुए टीम इंडिया को 9वीं बार एशियाई चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. आईसीसी द्वारा नॉमिनेट किए गए तीसरे प्लेयर जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट हैं. इन्होंने सितंबर महीने में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था.
9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के खिताब को 9वीं बार अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांच से भरे मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाई.
ये भी पढ़ें:- ‘वो टीम इंडिया पर बोझ हैं…’, स्टार ऑलराउंडर हुए इग्नोर, तो भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा
खिताबी मुकाबले में तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए थे और उन्होंने 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, जबकि शिवम दुबे ने 33 रनों का अहम योगदान दिया था. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे.