IPL 2025 Scam: आईपीएल 2025 के दौरान हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टिकटों को लेकर विवाद हो गया था। उस समय इस मामले ने तूल पकड़ी तो सभी ने इस हल करा दिया था। हालांकि सीआईडी इस मामले की जांच कर रही थी। अब इस मामले में सबूत मिलने के कारण हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ एक और मामला उन पर शुरू हो गया है।
आईपीएल स्कैम में हुई बड़ी गिरफ्तारी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के दौरान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने घरेलू मुकाबले खेलती है। आईपीएल 2025 के दौरान इस फ्रेंचाइजी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए कहा की मैच के पास को लेकर संघ के लोग फ्रेंचाइजी को परेशान करते हैं। जिसके बाद तेलंगाना की सरकार ने इस मामले पर जांच बैठा दी। अब इस जांच में गिरफ्तारी शुरू हो गई है। जिसमें संघ के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव, एचसीए के कोषाध्यक्ष जेएस श्रीनिवास राव, एचसीए के सीईओ सुनील कांते, श्री चक्र क्रिकेट क्लब के महासचिव राजेंद्र यादव, श्री चक्र क्रिकेट क्लब की अक्ष्यक्ष जी. कविता का नाम शामिल है।
Official – CID has arrested five people in a forgery and cheating case related to the Hyderabad Cricket Association (HCA).
-A. Jagan Mohan Rao, along with C. Rajender Yadav and his wife G. Kavitha, created fake documents for Sri Chakra Cricket Club by forging the signature of C.… pic.twitter.com/TwFJyCJ9XH
---विज्ञापन---— Naveena (@TheNaveena) July 10, 2025
एक और मामले में जांच हुई शुरू
इस दौरान एक और मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव के खिलाफ आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जगन मोहन राव ने सी. राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी. कविता के साथ मिलकर गोविलुपुरा क्रिकेट क्लब के प्रमुख सी. कृष्णा यादव के जाली हस्ताक्षर करके श्री चक्र क्रिकेट क्लब के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए। इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल श्री चक्र को गोविलुपुरा क्लब के रूप में दिखाने के लिए किया गया, जिससे जगन मोहन राव एचसीए के अध्यक्ष चुने गए। हालांकि इसके बारे में अभी भी सीआईडी की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान गिल का बल्ला चला, लेकिन किस्मत नहीं दे रही है साथ, सीरीज में हुई हार की हैट्रिक!