Hilton Cartwright: इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में 33 साल के बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा डाला। हिल्टन कार्टराइट ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जमाया। सदर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए कार्टराइट ने 268 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई।
अपनी इस इनिंग के दौरान कार्टराइट ने दो चौके और पांच गगनचुंबी सिक्स जमाए। उनकी इस धांसू पारी के चलते सदर्न ब्रेव की टीम 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही और टीम ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 129 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
कार्टराइट ने मचाया कोहराम
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सदर्न ब्रेव की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ल्यूस डु प्लॉय सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं, जेसन रॉय भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 4 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स विंस ने 26 गेंदों में 29 रन जड़े, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
टीम ने अपने 6 विकेट सिर्फ 94 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे कार्टराइट ने मोर्चा संभाला और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। कार्टराइट ने अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया। 268 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कार्टराइट ने नाबाद 51 रन जड़े। अपनी इस इनिंग के दौरान 2 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए। कार्टराइट के दम पर सदर्न ब्रेव की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
मैट हेनरी ने बरपाया कहर
वेल्श फायर की ओर से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से जमकर कहर बरपाया। हेनरी ने कुल 20 गेंदें फेंकी, जिसमें से 16 बॉल डॉट रही। हेनरी ने 20 गेंदों में सिर्फ 5 रन खर्च किए और दो विकेट भी निकाले। हेनरी के अलावा डेविड पायने ने भी सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।