---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिहार के बल्लेबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो टेंशन में आए हर्षा भोगले! बोले- सेलिब्रेट करने की जरूरत…

Bihar World Record Harsha bhogle: बिहार के बल्लेबाजों ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से हाहाकार मचा डाला. टीम ने लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि, बिहार के बैटर्स द्वारा मचाए गए धमाल से हर्षा भोगले टेंशन में आ गए हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 25, 2025 16:12
Harsha bhogle looks tensed after Bihar batters created world record

Harsha Bhogle on Bihar World Record: विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज बिहार ने धमाकेदार अंदाज में किया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों ने जमकर गर्दा उड़ाया और 574 रन बनाते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 190 रनों की आतिशी पारी खेली, तो कप्तान सकीबुल गनी ने भी महज 40 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन ठोक डाले. हालांकि, बिहार द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड से मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले टेंशन में आ गए हैं.

---विज्ञापन---

क्यों टेंशन में आए हर्षा भोगले?

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 574 रन लगाए, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है बिहार के बैटर्स द्वारा मचाई गई तबाही के बाद हर्षा भोगले ने चिंता जाहिर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बिहार द्वारा 50 ओवर में बनाए गए 574 रनों का टोटल कुछ ऐसा है, जिसे सेलिब्रेट नहीं किया जाना चाहिए. यह हमारे घरेलू क्रिकेट के स्टैंडर्ड को लेकर एक चिंताजनक संकेत है.” हर्षा के ट्वीट से ऐसा लगा कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में बॉलर्स के हाल को देखकर टेंशन में नजर आए.

वैभव-सकीबुल ने उड़ाया गर्दा

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी और कप्तान सकीबुल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया. 14 वर्षीय बैटर ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 190 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 16 चौके और 15 सिक्स जमाए. इसके बाद कप्तान सकीबुल का भी बल्ला खूब गरजा और उन्होंने महज 40 गेंदों में 128 रन ठोक डाले.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup में सिलेक्शन के बाद ईशान किशन ने मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष ने भी 56 गेंदों में 116 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसके बूते बिहार की टीम नया इतिहास लिखने में सफल रही है. बिहार ने 574 रन बनाने के साथ ही तमिलनाडु के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला. तमिलनाडु ने साल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2 विकेट खोकर 506 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे.

First published on: Dec 25, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.