Harmanpreet Kaur Breaks Meg Lanning Record: बीते शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरे वुमेन टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर महिला T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं. हरमनप्रीत ने अब तक 130 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत को 77 जीत दिलाई हैं, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने 100 मैचों में से 76 मैच जीते थे.
सबसे ज्यादा टी-20 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड
कैप्टन के तौर पर 130 मैच खेलना भी वुमेन टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी क्रिकेटर की तरफ से खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं. इंग्लैंड की हीथर नाइट (96 मैचों में 71 जीत) और शार्लोट एडवर्ड्स (93 मैचों में 68 जीत) कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा जीत की लिस्ट में हरमनप्रीत और लैनिंग के बाद हैं.
भारत ने सीरीज में ली अजेय बढ़त
26 दिसंबर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले तीन मैचों के बाद 3-0 की बढ़त बनाकर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वुमेन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली. मीडियम पेसर रेणुका सिंह ठाकुर के 4 विकेट और ओपनर शेफाली वर्मा की शानदार 79 रनों की पारी की मदद से भारत ने सिर्फ 13.2 ओवर में 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कर दिया बड़ा दावा
महिला T20I में जीत के मामले में टॉप कप्तानों की लिस्ट
1. हरमनप्रीत कौर (भारत) – 130 मैचों में 77 जीत
2. मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 100 मैचों में 76 जीत
3. हीथर नाइट (इंग्लैंड) – 96 मैचों में 71 जीत
4. शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 93 मैचों में 68 जीत
5. नारुएमोल चाईवाई (थाईलैंड) – 79 मैचों में 55 जीत
6. मैरी डायने बिमेनिमाना (रवांडा) – 84 मैचों में 52 जीत










