Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. भारत की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चे पूरे विश्व क्रिकेट में हो रही है.
हरमनप्रीत आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारत की पहली महिला कप्तान बन गई है. इस जीत की खुशी में उन्होंने अपने एक खास टैटू भी बनवाया है. उन्होंने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.
हरमनप्रीत कौर ने बनवाया वर्ल्ड कप का टैटू
वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने की खुशी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी का टैटू बनवाया है. इसके साथ-साथ उन्होंने 2025 और 52 भी लिखवाया है. हरमनप्रीत ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम हैंडल से इसकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैंस खूब पंसद कर रहे हैं. टैटू की तस्वीर शेयर करते हुए हरमनप्रीत ने कैप्शन में लिखा, “हमेशा के लिए मेरी स्किन और दिल में बस गए हो. पहले दिन से तुम्हारा इंतजार कर रही थी और अब मैं रोज सुबह तुम्हें देखूंगी और तुम्हारी आभारी रहूंगी.”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
टैटू पर लिखे हुए 52 का मतलब क्या है?
हरमनप्रीत कौर ने अपने टैटू में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ-साथ साल 2025 और 52 भी लिखवाया है. क्या आप इसका मतलब जानते हैं? ये नंबर इसलिए लिखा गया है, क्योंकि भारतीय टीम ने 2025 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रनों पर ही सिमट गई और भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या चौथे टी-20 में खेलेंगे Nitish Kumar Reddy? इंजरी पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट
‘मेरे बचपन का सपना पूरा हुआ’
इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर अपनी दिलचस्प बातें बातई थीं. उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये काफी भावुक कर देने वाला पल है, क्योंकि यह बचपन से मेरा सपना था. जब से टीवी देखना शुरू किया और क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब से मेरा सपना था कि विश्व कप जीतना है. अगर मैं कप्तान बनुंगी तो मैं उसे मिस नहीं करूंगी. लगता है मैंने ये चीजें दिल से बोली थीं और भगवान ने एक-एक करके सब सुन लिया.”
उन्होंने आगे कहा, “वर्ल्ड कप जीतकर हम 3-4 घंटे ही सो पाए, लेकिन फिर भी काफी फ्रेश महसूस कर रही हूं. ऐसा कभी-कभी ही होता है. नहीं तो आठ घंटे की नींद तो चाहिए ही चाहिए. यह इस बात पर निर्भर करता है कि जब आप चैंपियन बन जाते हो, जीत जाते हो तो क्या महसूस करते हो. मैं यह सब अब महसूस कर पा रही हूं. ऊपर वाले की आभारी हूं कि जिस चीज का सपना हम इतने सालों से देख रहे थे, अब वह पूरा हो चुका है.”
Feeling of being a world champion 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 4, 2025
Support of an entire nation 🇮🇳
Power of self-belief 🙌@ImHarmanpreet is 𝙡𝙞𝙫𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙝𝙚 𝙙𝙧𝙚𝙖𝙢 ✨
🎥 In Conversation with #TeamIndia's World Cup-winning captain 👌 – By @mihirlee_58 #WomenInBlue | #CWC25 | #Champions pic.twitter.com/ojubOBgLGk










