Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का इंजरी के बाद कमबैक धमाकेदार रहा. कटक में हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से धांसू प्रदर्शन करके दिखाया. जिस पिच पर बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए उसी मैदान पर पांड्या ने 28 गेंदों में 59 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में भी हार्दिक ने सिर्फ 16 रन खर्च करते हुए डेविड मिलर का बड़ा विकेट अपने नाम किया.
अब मुल्लांपुर में होने वाले दूसरे टी-20 में भी हार्दिक अपने दमदार प्रदर्शन से महफिल लूटने को बेताब होंगे. हार्दिक पहले टी-20 वाला प्रदर्शन अगर दूसरे मैच में भी दोहराने में सफल रहे, तो वह उस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर लेंगे, जहां तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ दो ही खिलाड़ी पहुंच सके हैं.
हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या ने कुल मिलाकर अब तक 121 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1919 रन निकले हैं. अपने टी20 करियर में टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर 6 अर्धशतक जमा चुका है. वहीं, पांड्या ने कुल 99 विकेट निकाले हैं. अब दूसरे टी-20 में अगर हार्दिक 81 रन और एक विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में 2 हजार रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. वर्ल्ड क्रिकेट में हार्दिक से पहले यह कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी ही कर सके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप का फिर कटेगा पत्ता? संजू का होगा कमबैक! दूसरे T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अर्शदीप-बुमराह की लिस्ट में जुड़ेगा नाम
हार्दिक पांड्या एक विकेट लेने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक भी पूरा कर लेंगे. हार्दिक यह मुकाम हासिल करने वाले भारत की ओर से तीसरे गेंदबाज बनेंगे. पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया था. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है. अर्शदीप क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 107 विकेट निकाल चुके हैं. वहीं, बुमराह 101 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.










