---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर गौतम ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया को दे दिया ‘गंभीर’ संदेश

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मैच होने वाला है। अब मैच से पहले गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है। उनके द्वारा टीम इंडिया को दिए गए संदेश का खुलासा हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 14, 2025 14:03
Gautam Gambhir, IND vs PAK
गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir Message IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 में महामुकाबला होने वाला है। पहलगाम आतंकी हमले के कारण सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट किए जाने की बात की जा रही है। हालांकि, भारत सरकार ने क्लियर कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ वो सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से एशिया कप में उनके बीच मैच हो रहा है। अब भारत के सहायक कोच ने रयान टेन डोशैट ने बताया कि गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को क्या मैसेज दिया है।

IND vs PAK मैच पर क्या बोले गौतम गंभीर?

रयान टेन डोशैट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां उनसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले टीम में माहौल को लेकर सवाल किया। उन्होंने बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम को मैच पर फोकस करने के लिए कहा। रयान ने बताया, ‘हमें पता है कि घर पर कैसी फीलिंग है। गौतम गंभीर का मैसेज ये है कि हमें प्रोफेशनल रहना है और इमोशन को अलग रखना है। हमारे सामने जो गेम है, उसपर फोकस करना है। हर किसी की राय अलग होगी लेकिन टीम का ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। ये संवेदनशील मामला है। एशिया कप काफी समय से चर्चा का विषय था। एक समय हमने सोचा था कि हम शायद नहीं आएंगे। अब हम यहां हैं और प्लेयर्स को इमोशन अलग रखकर अपना काम करना होगा।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: रोहित-विराट के बिना कैसा होगा IND vs PAK मुकाबला? 2021 से ऐसे बदली कहानी!

---विज्ञापन---

BCCI और सरकार की बात मान रही टीम इंडिया

टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशैट ने बताया कि वो BCCI और सरकार की बात मान रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप इस बात पर बहस कर सकते हैं कि खेल और पॉलिटिक्स को अलग रखना चाहिए। सभी की राय अलग-अलग हो सकती है। अभी हम BCCI और सरकार की बात मान रहे हैं। उम्मीद है कि हम जैसा खेलेंगे, वो ये दिखा पाएगा कि हम देश के बारे में कैसा महसूस करते हैं।’

पहले गंभीर कर चुके हैं IND vs PAK मैच का विरोध

टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए। गंभीर ने कहा, ‘जब तक बॉर्डर पर आतंकवाद नहीं रुकता, भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ नहीं होना चाहिए। हालांकि, ये सरकार का फैसला होगा।’

ये भी पढ़ें:- Dream 11 में IND vs PAK मैच को लेकर आया इतने करोड़ का Money Contest, ऐसे मिलेगा जीतने का मौका

First published on: Sep 14, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.