Ross Taylor Comes Out of Retirement: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली है। हालांकि, वो न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो अब दूसरे देश का नेतृत्व करेंगे। 41 साल की उम्र में रॉस का यह फैसला सभी को हैरान कर गया है। उनकी नजर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने पर है।
रॉस टेलर अब समोआ के लिए खेलेंगे
रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए काफी सालों तक क्रिकेट खेला। ब्लैक कैप्स के लिए वो करीब 450 मैचों का हिस्सा बने थे। 2022 में उन्होंने संन्यास ले लिया था। 3 साल बाद अब वो समोआ देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह उनकी मां का देश है और वो अपने करियर में नई शुरुआत कर रहे हैं। अप्रैल 2025 के बाद वो समोआ के लिए खेलने के लिए योग्य हो गए, क्योंकि न्यूजीलैंड को छोड़े उन्हें 3 साल पूरे हो चुके हैं।
रॉस टेलर ने किया बड़ा ऐलान
रॉस टेलर ने खुद सोशल मीडिया पर आकर ऐलान किया कि वो समोआ के लिए अब खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में कहा, ‘यह ऑफिशियल है। मैं ये ऐलान करके गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैं ब्लू जर्सी में नजर आऊंगा और क्रिकेट में समोआ का नेतृत्व करूंगा। यह मेरे लिए गेम में वापसी से बढ़कर है। मुझे अपनी विरासत, संस्कृति, गांव और परिवार का नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है। मैं अपना अनुभव शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।’
रॉस टेलर समोआ के लिए कब खेलेंगे?
रॉस टेलर वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग सीरीज का हिस्सा बनेंगे, जिसका आयोजन अक्टूबर 2025 में ओमान में होने वाला है। बता दें कि समोआ ग्रुप 3 का हिस्सा है, जहां उनके साथ ओमान और पापुआ न्यू गिनी मौजूद है। इस टूर्नामेंट में टॉप 3 टीम 2026 के टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई होंगी, जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका में होने वाला है।
🚨 ROSS TAYLOR COMES OUT OF INTERNATIONAL RETIREMENT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2025
– He will play for Samoa in the Asia-East Asia-Pacific T20 World Cup 2026 Qualifier 🔥
Taylor holds a Samoan passport attained through his mother’s heritage. pic.twitter.com/e4fuzYzLd0
ये भी पढ़ें:- World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की वापसी, 8वां खिताब जीतने के लिए तैयार ये 15 धुरंधर!