---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘वो टीम इंडिया पर बोझ हैं…’, स्टार ऑलराउंडर हुए इग्नोर, तो भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा

Sadagoppan Ramesh Angry Ravindra Jadeja Not Selected: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को नहीं चुना गया है. इसी को लेकर अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश का गुस्सा फूटा है. उन्होंने कहा कि रवींद्र को नहीं चुने जाने का फैसला उन्हें समझ नहीं आया है. उनका मानना है कि जब टेस्ट के आधार पर गिल-जुरेल सिलेक्ट हो सकते हैं, तो जडेजा क्यों नहीं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 7, 2025 12:19
Sadagoppan Ramesh Angry Ravindra Jadeja Not Selected
जडेजा को इग्नोर करने पर नाराज पूर्व क्रिकेटर

Legend Angry Ravindra Jadeja Not Selected: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है और इस चीज ने सभी को हैरान कर दिया. सिलेक्टर्स ने अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर्स को जगह दी लेकिन जडेजा इग्नोर हो गए. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके बावजूद उन्हें वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. इसी पर अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश का गुस्सा फूटा है. उन्होंने रवींद्र को नहीं चुने जाने की कड़ी आलोचना की है.

जडेजा का सिलेक्शन नहीं होने पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर

भारत के पूर्व खिलाड़ी सदगोपन रमेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर-अजित अगरकर द्वारा चुनी टीम इंडिया की जमकर आलोचना की है. उनका मानना है कि जडेजा को टीम में जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सिलेक्टर्स कह रहे हैं कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में एक अधिक स्पिनर लेकर गए थे, इसी वजह से जडेजा टीम में थे. क्या वो टीम पर बोझ हैं? आपने शुभमन गिल को टी20 का उपकप्तान और वनडे का कप्तान बनाने पर इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन का जिक्र किया था. उसी इंग्लैंड सीरीज में जडेजा ने भी धमाल किया था.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भी होते रहेंगे क्रिकेट मैच? BCCI ऑफिशियल ने दिया सटीक जवाब

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी चमके जडेजा

सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं, जडेजा ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी की है. सदगोपन रमेश ने इस चीज का भी जिक्र किया और कहा, ‘जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया था और 4 विकेट झटके थे. आपने ध्रुव जुरेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने के लिए वनडे टीम में चुन लिया. कुल मलाकर उन्होंने शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल को इनाम दिया और जडेजा को अलविदा कह दिया.’

जडेजा का 2025 में टेस्ट में प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा के लिए साल 2025 शानदार साबित हुआ है. उन्होंने कुल 7 मैच खेले हैं और 13 पारियों में 659 रन बनाए हैं. इसी बीच वो 5 बार नॉटआउट रहे हैं. उनका औसत 82.37 का है. गेंदबाजी की बात करें, तो इन 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 11 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें:- गौतम पर लगे रोहित, विराट और अश्विन को रिटायर कराने के गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दावा

First published on: Oct 07, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.