IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन का स्टेज सज चुका है. 16 दिसंबर को कुल 359 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगनी है. इस बार की नीलामी में कई बड़े प्लेयर्स भी शामिल होने वाले हैं और यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का ऑक्शन काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इतिहास गवाह है कि आईपीएल के मंच ने कई खिलाड़ियों की किस्मत को रातोंरात पलटा है और इस बार भी कई प्लेयर्स की तकदीर बदलने वाली है. हालांकि, पांच खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिनके नाम पर बड़ी बोली लगना तो तय माना जा रहा है.
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर इस बार के ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाल मचाने का दमखम रखते हैं. साल 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 452 रन ठोकते हुए जमकर महफिल लूटी थी. 2024 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. ग्रीन के नाम पर 20 करोड़ से ऊपर की बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: खत्म हुआ इन 5 दिग्गज विदेशी प्लेयर्स का आईपीएल करियर? ऑक्शन में इस बार नहीं लगेगी बोली
मथीशा पथिराना
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने जब रिलीज किया तो हर कोई हैरान रह गया. पथिराना डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि उनके नाम पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार रिलीज करने का फैसला लिया है. बिश्नोई ऑक्शन में कई टीमों की लिस्ट में शामिल होंगे. खासतौर पर हसरंगा और तीक्षणा को रिलीज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स बिश्नोई के लिए बड़ी बोली लगा सकती है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की भी निगाहें इस गेंदबाज पर ऊपर होंगी.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: Virat Kohli को मिला धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम, रोहित शर्मा की बादशाहत पर मंडराया खतरा
वेंकटेश अय्यर& पृथ्वी शॉ
पिछले ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. हालांकि, वेंकटेश की ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए उनके लिए कई फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं. वहीं, पृथ्वी शॉ ने भी पिछले कुछ समय में अपनी बैटिंग और फिटनेस पर खासा काम किया है. शॉ सैयद मुश्ताक अली में भी बल्ले से खूब गर्दा उड़ा रहे हैं. भले ही शॉ पिछले बार अनसोल्ड रहे हों, लेकिन इस बार उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है.
लियाम लिविंगस्टन
बड़े-बड़े सिक्स लगाने के लिए मशहूर लियाम लिविंगस्टन भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है. लिविंगस्टन लास्ट सीजन चैंपियन बनी आरसीबी टीम का हिस्सा था. इंग्लैंड का स्टार बल्लेबाज अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने का दमखम रखता है.










