WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए ऑक्शन में प्लेयर्स के लिए फ्रेंचाइजियों ने पानी की तरह पैसा बहाया. कुछ नामी खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली, तो एलिसा हीली जैसी धाकड़ विकेटकीपर बैटर को खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. दीप्ति शर्मा इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं और उनके लिए यूपी वॉरियर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया. आइए आपको उन पांच प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जिन पर हुई करोड़ों की बारिश.
दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा की अपनी पुरानी टीम ही में ही वापसी हुई है. 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरीं दीप्ति पर पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. चौंकाने वाली बात यह रही कि दिल्ली के अलावा किसी भी टीम ने दीप्ति के नाम में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया. दिल्ली ने 3.2 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाई, जो यूपी दीप्ति को देने के लिए तैयार हो गई.
अमेलिया केर
न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर के लिए भी ऑक्शन टेबल पर जमकर घमासान देखने को मिला. हालांकि, आखिरी बार मुंबई इंडियंस मारने में सफल रही. मुंबई ने अमेलिया के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
सोफी डिवाइन
न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन को टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपटिल्स और आरसीबी के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. वहीं, बाद में गुजरात जायंट्स भी रेस में शामिल हुई और टीम 2 करोड़ में डिवाइन को खरीदने में सफल रही.
मेग लेनिंग
दिल्ली कैपिटल्स को दो बार फाइनल तक पहुंचने वालीं मेग लेनिंग को खरीदने के लिए टीम ने एक बार फिर पूरा जोर लगाया. हालांकि, यूपी वॉरियर्स ने पर्स में ज्यादा पैसा होने का पूरा फायदा उठाया और लेनिंग को 1.90 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया.
चिनले हेनरी
वेस्टइंडीज की स्टार स्पिनर चिनले हेनरी के लिए भी ऑक्शन टेबल पर कई टीमों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी बाजी मारते हुए हेनरी को 1.30 करोड़ रुपये रुपये में खरीद लिया.










