Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 को देखते हुए इस बार का फॉर्मेट टी-20 वाला रखा गया है। यूएई की धरती पर इस बार जमकर चौके-छक्के बरसते हुए दिखाई देंगे।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि टी-20 एशिया कप में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? आइए आपको उन पांच बल्लेबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक सिक्स जमाए हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों का नाम शुमार है।
नजीबुल्लाह जादरान
अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में कुल 13 सिक्स जमाए हैं। हालांकि, इस बार उन्हें अफगानिस्तान के स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है।
रहमानुल्लाह गुरबाज
टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान के बल्लेबाज का नाम दर्ज है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में कुल 12 सिक्स जमाए हैं और वह इस बार भी अफगानिस्तान के लिए बल्ले से धूम मचाते हुए दिखाई देंगे।
रोहित शर्मा
टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके रोहित शर्मा को वैसे ही सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है। हिटमैन ने टी-20 एशिया कप में भी अपने बल्ले से खूब जलवा बिखेरा है। उन्होंने अपने टी-20 करियर के दौरान इस टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में कुल 12 सिक्स लगाए।
विराट कोहली
विराट कोहली टी-20 एशिया कप में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं। किंग कोहली ने 10 मैचों में कुल 11 सिक्स लगाए हैं। हालांकि, टी-20 से रिटायरमेंट लेने के चलते वह इस बार यूएई में बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे।
बाबर हयात
हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात भी टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप फाइव बैटर्स की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 10 बार गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया है। बता दें कि एशिया कप का आयोजन पहली बार टी-20 फॉर्मेट में साल 2016 में किया गया था।