---विज्ञापन---

क्रिकेट

जयपुर में रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़, फैंस ने की धक्का-मुक्की, देखिए पूरा Video

Vijay Hazare Trophy: विजय हाजरे ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा जयपुर में हैं, उन्हें देखने और सेल्फी लेने की चाहत राजस्थान के क्रिकेट फैंस में देखी गई. मंगलवार को लोगों ने 'हिटमैन' के साथ सेल्फी खिंचाई के लिए खूब धक्का-मुक्की हुई.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 24, 2025 10:20
Rohit Sharma Selfie
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Selfie Fight For Rohit Sharma In Jaipur: डोमेस्टिक क्रिकेट में रोहित शर्मा की वापसी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इसका असर जयपुर में देखने को मिला मुंबई टीम में शामिल ‘हिटमैन’ को उनके फैंस की जबरदस्त दीवानगी का सामना करना पड़ा. बता दें कि वो 24 दिसंबर 2025 को सिक्किम के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेल रहे है

सेल्फी के लिए धक्का-मुक्की

मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को एक वीडियो सामने आया जिसमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में नेट सेशन खत्म करने के बाद रोहित शर्मा को फैंस सेल्फी के लिए घेर रहे थे. जैसे ही मुंबई के बल्लेबाज ड्रेसिंग-रूम कॉरिडोर की तरफ बढ़े, सपोर्टर्स का एक ग्रुप उनके चारों तरफ जमा हो गया, जगह के लिए धक्का-मुक्की करने लगा और तस्वीरें लेने के लिए करीब आने की कोशिश करने लगा. हालाक तब और बिगड़ गए जब एक फैन ने गलत तरीके से बिहेव किया और खिलाड़ियों केरिस्ट्रिक्टेड एरिया में घुस गया, जिससे सुरक्षा कर्मियों को दखल देना पड़ा.

---विज्ञापन---

परेशान दिखे रोहित शर्मा

रोहित साफ तौर पर परेशान दिखे लेकिन उन्होंने भीड़ से बात नहीं की. वो चलते रहे और सुरक्षा अधिकारी तुरंत हरकत में आए, फैंस को कॉरिडोर से दूर हटाया और आगे किसी को अंदर आने से रोकने के लिए रास्ते के दरवाजे बंद कर दिए. ये क्लिप जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों में ये भी बहस होने लगी कि भले ही आप किसी सेलिब्रिटी के फैन हों, लेकिन वो भी एक इंसान है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्रिकेट का सबसे बड़ा अजूबा, इस अनजान गेंदबाज ने T20I मैच के एक ओवर में झटके 5 विकेट, बन गया इतिहास

घरेलू क्रिकेट में स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी

ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब घरेलू क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी क्रिकेट फैंस का अटेंशन खींच रही है. रोहित शर्मा 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ मैच खेलने के बाद 26 दिसंबर को को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबला खेलेंगे. उधर बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्टेडियम में विराट कोहली दिल्ली की तरफ से आंध्र के खिलाफ 24 दिसंबर को मैच खेल रहे हैं, इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं.

पहले से ही था भीड़ का अंदाजा

जयपुर में आयोजकों ने पहले ही दर्शकों की तादाद में भारी बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया है, जिसमें हजारों लोगों के आने की उम्मीद है, खासकर रोहित को एक्शन में देखने के लिए. चूंकि पूर्व भारतीय कप्तान अब टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं, इसलिए इंटरनेशनल असाइनमेंट के बीच उनकी तैयारी के हिस्से के तौर पर उनके घरेलू मैचों पर भी करीब से नजर रखी जा रही है.

First published on: Dec 24, 2025 10:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.