Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले. इस बीच बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसे नजर आए, जिन्हें टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह मिली है. इनमें से एक नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है. राणा को दोनों टीमों में देखकर भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत खुश नहीं नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने अजीत अगरकर के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए हैं.
चयनकर्ताओं पर क्रिस श्रीकांत ने उठाए सवाल
भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं नजर आ रहे है. उन्हें एक सीरीज में मौका मिल रहा है, तो वहीं अगली सीरीज में वो टीम से बाहर हो रहे हैं. यशस्वी जायसवाल का उदाहरण देकर भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘लगातार ऐसे सिलेक्शन से वे खिलाड़ियों को भी कंफ्यूज कर रहे हैं. यहां तक कि हमें भी ये नहीं पता होता कि कब किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाएगा. अचानक यशस्वी जायसवाल को टीम में लिया जाता है और फिर अगले मिनट ही उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया जाता है, लेकिन लगातार खिलाड़ियों के ऐसे बदलाव से उनका मनोबल कमजोर होता है.’
Former Indian Captain Srikkanth on the selection of Harshit Rana..🤯🤯 pic.twitter.com/H3PlqDqu4L
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: ICC के इस खास अवॉर्ड की रेस में है 3 भारतीय सुपरस्टार, 1 को पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिल रही है कड़ी टक्कर
गौतम गंभीर को लेकर भी बोले क्रिस श्रीकांत
युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लगातार हर फॉर्मेट की टीम में मौका मिल रहा है. जिसके लेकर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए के श्रीकांत ने कहा, ‘टीम इंडिया में केवल एक ही परमानेंट खिलाड़ी है, वो हैं हर्षित राणा. कोई नहीं जानता कि वो इस टीम में क्यों हैं. आप उन खिलाड़ियों को नहीं चुनते, जो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन प्लेयर्स को ले लेते हैं, जो कुछ भी नहीं कर रहे. आपको 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि आप ऐसा कर नहीं रहे हैं. हर्षित राणा की तरह बनना सही है, जो टीम में सेलेक्ट होने के लिए उनकी हां में हां मिलाते रहें. अगर आप हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को संभावित प्लेयर्स की लिस्ट में लेते हैं, तब आपको वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भूल जानी चाहिए.’
ये भी पढ़ें: क्या अलग होने वाली हैं CSK और MS Dhoni की राहें? मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने आए नजर










