IND vs ENG: एजबेस्टन में मिली हार का हिसाब अंग्रेजों ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर चुकता कर दिया। पांच मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड एक बार फिर 2-1 से आगे हो चली है। सीरीज का अगला मुकाबला अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है। यह वो ग्राउंड है, जहां टीम इंडिया को आजतक एक भी जीत नसीब नहीं हो सकी है। भारतीय टीम के लिए यह मैदान जितना ही अनलकी रहा है उतना ही इंग्लैंड के लिए लकी है। इंग्लिश टीम का यहां रिकॉर्ड बेमिसाल है। पिछले 6 साल में अंग्रेजों ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच में हार का मुंह नहीं देखा है।
मैनचेस्टर में इंग्लैंड का रिकॉर्ड धांसू
मैनचेस्टर के इस मैदान पर इंग्लैंड ने अब तक कुल 84 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मैचों में जीत नसीब हुई है, तो टीम 36 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। सिर्फ 15 मैचों में ही इंग्लैंड को यहां पर हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत के खिलाफ इस ग्राउंड पर इंग्लिश टीम कभी नहीं हारी है। पिछले 6 साल में इंग्लैंड को ओल्ड ट्रैफर्ड में कोई भी टीम पटखनी नहीं दे सकी है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में इस मैदान पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। यह आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि अंग्रेजों को यह मैदान किस कदर रास आता है।
सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड का प्रदर्शन लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार रहा था। जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा था। वहीं, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर भारतीय बैटर्स पर कहर बनकर टूटे थे और उन्होंने मैच में अहम 5 विकेट अपने नाम किए थे। कप्तान बेन स्टोक्स ने भी गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 33 रनों का योगदान दिया था।