Ben Stokes Reacts To Excessive Drinking During Noosa Trip: इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में हार को लेकर पहले ही अलोचना झेल रही है, अब एडिलेड टेस्ट से पहले नूसा की ट्रिप में इनके हद से ज्यादा शराब पीने का मामला भी सामने आया है. कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. मामला तूल पकड़ने पर ईसीबी ने आरोपों की जांच कर रही है. इसको लेकर अब कप्तान बेन स्टोक्स ने भी चुप्पी तोड़ी है.
बेन स्टोक्स ने दिया जवाब
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एक ऐसे अनवेरिफाइड वीडियो की भी जांच कर रहा है जिसमें ओपनर बेन डकेट नशे की हालत में टीम होटल वापस जाने का रास्ता ढूंढते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में इंग्लैंड के सीरीज में 2-0 से पीछे होने का जिक्र है, जिससे लगता है कि ये एडिलेड टेस्ट से पहले फिल्माया गया होगा. इस घटना पर जवाब देते हुए कैप्टन बेन स्टोक्स ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका पहला कंसर्न अपने खिलाड़ियों की भलाई है.
इंग्लिश कप्तान का पहला रिएक्शन
बेन स्टोक्स ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, ‘अभी मैं इस मोमेंट को कैसे हैंडल करता हूं, ये मेरे लिए सबसे जरूरी है. अभी इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर मेरे लिए वहां मौजूद सभी लोगों और शायद कुछ खास लोगों की भलाई सबसे जरूरी है. इस तरह की चीजें बहुत, मुझे नहीं पता कि ‘मेरे करीब’ सही शब्द है या नहीं, लेकिन मुझे इसका सीधा तजुर्बा है कि ये लोगों को कैसे अफेक्ट कर सकता है. और जैसा कि मैंने कहा, इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर मेरा रोल अपने खिलाड़ियों को जितना हो सके प्रोटेक्ट करना है.’
सीरीज के बाकी मुकाबले जीतने की कोशिश
बेन स्टोक्स ने सीरीज के बाकी बचे मैचों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस टूर पर हमारा अभी भी एक लक्ष्य है जिसे हासिल करने की हम कोशिश कर रहे हैं. ये बिल्कुल भी प्लान के हिसाब से नहीं हुआ है. हमें अभी भी 2 क्रिकेट मैच खेलने हैं. इस दौरे के बाकी बचे मैचों में हमें अभी भी बहुत मेहनत और एनर्जी लगानी है. अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखना उन मेन चीजो में से एक है जो मुझे करनी है क्योंकि हमें बाहर जाकर 2 क्रिकेट मैच जीतने हैं. मुझे पता है कि इस तरह की चीजें लोगों पर कैसे असर डाल सकती हैं और जैसा कि मैंने कहा, मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों की जितनी हो सके उतनी हिफाजत करूंगा.’
यह भी पढ़ें- जयपुर में रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़, फैंस ने की धक्का-मुक्की, देखिए पूरा Video
‘खिलाड़ियों को सपोर्ट देंगे’
उन्होंने आगे कहा, ‘अभी इस वक्त, इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर मेरा मेन काम ये एनश्योर करना है कि उन्हें पता हो कि मेरा सपोर्ट उनके साथ है क्योंकि मेरे लिए, अभी यहां बैठे हुए, सबसे जरूरी चीज खिलाड़ियों का एक ऐसा ग्रुप है जिसे मैं सबसे अच्छे हालात में ला सकूं ताकि वो बाहर जाकर इस देश के लिए और इस दौरे के बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.’










