England Squad Ashes 2025: एशेज सीरीज 2025 के लिए इंग्लैंड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स को टीम की बागडोर सौंपी गई है, लेकिन इस बार उनके डिप्टी को बदल दिया गया है. ओली पोप की जगह पर हैरी ब्रूक को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, इंजरी से उबरने के बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड की भी टीम में एंट्री हुई है. शोएब बशीर भी फिट होकर टीम में लौट आए हैं. मैथ्यू पॉट्स और विल जैक्स को भी टीम में जगह दी गई है. एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होना है.
Your England Men's Ashes squad heading Down Under is here! 🦁
Click below for the full story 📝👇---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) September 23, 2025
इंग्लैंड टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज 2025 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. ओली पोप से उपकप्तान की जिम्मेदारी छीन ली गई है और हैरी ब्रूक को टेस्ट में बेन स्टोक्स का नया डिप्टी नियुक्त किया गया है. हालांकि, पोप टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इंजरी से उबरने के बाद मार्क वुड टीम में लौट आए हैं. वहीं, शोएब बशीर को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Prithvi Shaw की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड? एक वीडियो ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी!
ओपनर के तौर पर जैक क्राउली और बेन डकेट पर ही सिलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है. विल जैक्स को भी टीम में रखा गया है, जबकि भारत के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले जेमी स्मिथ भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. जोश टंग और ब्रायडन कार्स को भी मौका मिला है. गस एटकिंसन भी एशेज में अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए दिखाई देंगे. जोफ्रा आर्चर भी कंगारू बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए दिखाई देंगे.
एशेज सीरीज का शेड्यूल
एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होना है और पहले मैच की मेजबानी पर्थ का मैदान करेगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से गाबा के मैदान पर खेला जाना है। तीसरे टेस्ट की मेजबानी एडिलेड करेगा, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। वहीं, एशेज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में 4 जनवरी से खेला जाना है।