---विज्ञापन---

क्रिकेट

ENG vs SA: पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 22 वर्षीय तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू

England Playing 11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 1, 2025 17:01
England cricket TEam

England Playing 11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। हैरी ब्रूक टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, 22 साल के तेज गेंदबाज सोनी बेकर पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लिश टीम की ओर से डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। बेकर ने हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में हैट्रिक लेकर अपने नाम की सनसनी फैलाई थी। जोफ्रा आर्चर को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है, जबकि आदिल राशिद को भी टीम में रखा गया है।

इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। जेमी स्मिथ और बेन डकेट ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, जो रूट को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। हैरी ब्रूक नंबर चार पर खेलते हुए दिखाई देंगे, तो जोस बटलर नंबर चार की पोजीशन को संभाल सकते हैं।

जैकब बेथेल को भी टीम में रखा गया है। वहीं, विल जैक्स भी बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। तेज गेंदबाजी की कमान जोफ्रा आर्चर के हाथों में होगी और उनका साथ ब्रायडन कार्से और 22 वर्षीय तेज गेंदबाज सोनी बेकर देते हुए दिखाई देंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आदिल राशिद संभालेंगे।

---विज्ञापन---

हैट्रिक लेकर मचाई थी सोनी बेकर ने सनसनी

सोनी बेकर को द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है। इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टूर्नामेंट में बेकर ने हैट्रिक लेकर खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर डेविड मलान, लुइस जोर्जरी और जैकब डफी को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी। कप्तान हैरी ब्रूक ने बेकर की विकेट लेने की काबिलियत पर भरोसा जताया है। सीरीज का पहला वनडे मैच 2 सितंबर को लीड्स में खेला जाना है।

First published on: Sep 01, 2025 04:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.