---विज्ञापन---

क्रिकेट

DPL 2025: प्रियांश के शतक पर भारी पड़ी अनुज रावत की तूफानी पारी, हाई-स्कोरिंग मैच में ईस्ट दिल्ली ने मारी बाजी

DPL 2025: हाई-स्कोरिंग मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। प्रियांश के शतकीय पारी पर अनुज रावत की ताबड़तोड़ इनिंग भारी पड़ी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 8, 2025 19:25
Anuj Rawat

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 5 विकेट से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आउटर दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगाए। टीम की ओर प्रियांश आर्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 111 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, करन गर्ग ने 24 गेंदों पर 43 रन ठोके। 232 रनों के लक्ष्य को ईस्ट दिल्ली ने सिर्फ 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से अनुज रावत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 35 गेंदों पर 84 रन ठोके, जबकि अर्पित राणा ने 45 गेंदों पर 79 रन जड़े।

अर्पित-अनुज ने मचाया धमाल

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सुजल सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो हार्दिक शर्मा भी 4 रन बनाकर चलते बने। 51 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही ईस्ट दिल्ली की पारी को अर्पित राणा और अनुज रावत ने मिलकर संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 130 रन जोड़े। अर्पित ने 45 गेंदों पर 79 रन जड़े।

---विज्ञापन---

अर्पित ने अपनी इस इनिंग के दौरान 8 चौके और चार सिक्स जमाए। वहीं, अनुज ने 240 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 35 गेंदों पर 84 रन ठोके। अनुज ने 2 चौके जमाए, तो उनके बल्ले से 9 सिक्स निकले। अंतिम ओवरों में मयंक रावत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 12 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसके बूते ईस्ट दिल्ली 4 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

---विज्ञापन---

प्रियांश की शतकीय पारी गई बेकार

प्रियांश आर्या की शतकीय पारी बेकार गई। टॉस गंवाकर आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। प्रियांश आर्या ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। प्रियांश ने तेज तर्रार में खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

फिफ्टी जमाने के बाद 23 वर्षीय बैटर ने अपना विकराल रूप धारण किया और अपना शतक महज 52 गेंदों में ठोक डाला। 56 गेंदों में प्रियांश ने ईस्ट दिल्ली के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। प्रियांश ने 198 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए।

प्रियांश की विस्फोटक पारी के बूते आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगाने में सफल रही। प्रियांश के अलावा करन गर्ग ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में शिवम शर्मा ने 9 गेंदों में नाबाद 16 रन जड़े।

First published on: Aug 08, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें