Duleep Trophy Final 2025: इन दिनों भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी दलीप ट्रॉफी 2025 की धूम है. 28 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल की 2 टीमें तय हो चुकी हैं. साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खिताबी जंग होगी. खिताबी मुकाबले के लिए साउथ जोन को अपने स्क्वाड में बदलाव करना पड़ा है. 2 स्टार खिलाड़ी फाइनल मिस करेंगे, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत की ए टीम में जगह मिली है.
फाइनल में साउथ जोन टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन संभालेंगे, जबकि रिकी भुई उपकप्तान होंगे. नई टीम का जो ऐलान किया गया है, उसमें दो बदलाव किए गए हैं. एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल को इंडिया A टीम में चुना गया है, इसलिए वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह एंड्रयू सिद्धार्थ (तमिलनाडु) और स्मरण रविचंद्रन (कर्नाटक) को शामिल किया गया है.
पडिक्कल और जगदीशन के साजने से साउथ जोन को बड़ा झटका
एन जगदीसन और पडिक्कल का फाइनल नहीं खेलना साउथ जोन के लए बड़ा झटका है, ऐसा इसलिए क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले में इन्हीं दोनों ने टीम के लिए बल्ले से कमाल किया था. पडिक्कल ने जहां 71 गेंदो पर 57 रन किए थे तो वहीं एन जगदीशन ने 352 बॉल पर 197 रनों की यादगार पारी खेली थी. जिसमें 16 चौके और 2 छक्के थे. इन्हीं पारियों के दम पर नॉर्थ जोन के खिलाफ साउथ जोन को बढ़त मिली थी और फिर उसकी फाइनल में एंट्री हुई. अब इन दोनों की गैरमौजूदगी में बैटिंग की जिम्मेदारी रिकी भुई और कप्तान अजहरुद्दीन के कंधों पर होगी.
फाइनल के लिए साउथ जोन का अपडेटेड स्क्वाड
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), स्मरण रविचंद्रन, मोहित काले, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, एंड्रयू सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एम निधिश, वी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय और बेसिल एनपी.
फाइनल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर 5 खिलाड़ी रखे गए हैं. इनमें मोहित रेडकर, स्नेहल कुटांकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहरा, जी. अनीकीत रेड्डी शामिल हैं.
फाइनल कब और कहां होगा?
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच होना है. यह मैच बेंगुलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा. मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जबकि मुकाबला शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा. साउथ जोन के सामने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन रहने वाली है. इसलिए मैच बेहद रोमांचक भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बिक नहीं रही भारत-पाकिस्तान के Asia Cup मुकाबले की टिकट, आयोजकों की बढ़ी परेशानी, विराट-रोहित हैं वजह?
Triple H की अब खैर नहींं! WWE दिग्गज की खराब बुकिंग पर भड़का उसका बेटा, जड़ दिए गंभीर आरोप