---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘किसी बात का अफसोस नहीं…’, हरमनप्रीत कौर ने अंपायर विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Harmanpreet Kaur Umpire Controversy: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले महीने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान विवाद में फंस गई थीं। उन्होंने अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए विकेट पर बल्ला मार दिया था। वहीं मैच प्रजेंटेशन में भी उन्होंने अंपायर की अलोचना की थी। इसके बाद […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 20, 2023 19:42
Harmanpreet Kaur Umpire Controversy
Harmanpreet Kaur Umpire Controversy

Harmanpreet Kaur Umpire Controversy: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले महीने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान विवाद में फंस गई थीं। उन्होंने अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए विकेट पर बल्ला मार दिया था। वहीं मैच प्रजेंटेशन में भी उन्होंने अंपायर की अलोचना की थी। इसके बाद उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया। अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।

मुझे किसी बात का अफसोस नहीं

हरमनप्रीत ने विमेंस हंड्रेड के मौके पर ‘द क्रिकेट पेपर’ से बातचीत में कहा- “मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे किसी बात का पछतावा है क्योंकि एक खिलाड़ी के रूप में आप यह देखना चाहते हैं कि चीजें निष्पक्ष होनी चाहिए। एक खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा खुद को व्यक्त करने का अधिकार है। साथ ही आप जो महसूस कर रहे हैं उसे बताने का अधिकार है।” हरमन ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रही हैं। उन्होंने आगे कहा- ”मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी खिलाड़ी या किसी व्यक्ति के लिए कुछ गलत कहा। मैंने वही कहा, जो मैदान पर हुआ था। मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है।”

---विज्ञापन---

पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी हरमन

हरमनप्रीत बैन के बाद सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी। इस विवाद के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि अध्यक्ष रोजर बिन्नी और NCA के क्रिकेट निदेशक वीवीएस लक्ष्मण हरमनप्रीत से बात करेंगे। आईसीसी ने हरमन को सजा देते हुए दो मैचों में बैन के अलावा मैच फीस का 50% और 25% जुर्माना भी लगाया।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 20, 2023 07:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.