UPL 2025: उत्तरांखड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है. देहरादून वॉरियर्स ने इस सीजन कई दमदार प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है. कागज पर टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. खासतौर पर पिछले सीजन के स्टार रहे युवराज चौधरी के आने से देहरादून की टीम अब काफी संतुलित नजर आ रही है. युवराज बल्ले और गेंद दोनों से जमकर धमाल मचाने की काबिलियत रखते हैं.
युवराज ने लास्ट ईयर फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी और यूएनएस इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. देहरादून वॉरियर्स के कोच मनीष झा ने न्यूज 24 को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में युवराज की जमकर खूबियां गिनाई हैं. उन्होंने बताया कि कैसे युवराज इस सीजन टीम के लिए असरदार साबित हो सकते हैं.
कैसे असरदार साबित होंगे युवराज?
कोच मनीष झा से जब पूछा गया कि युवराज के आने से देहरादून वॉरियर्स को कितना फायदा होगा, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, “युवराज बड़ी टीमों का हिस्सा रहे हैं. वह विश्व के कई दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं. वर्ल्ड के बेस्ट कोचों के साथ वह इन दिनों काम कर रहे हैं. इस वजह से उनका मेंटल सेटअप भी उसी तरह का होगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून वॉरियर्स के 3 विस्फोटक खिलाड़ी, जो UPL T20 2025 में बल्ले से मचा सकते हैं गदर
वह अच्छे माइंड फ्रेम में होंगे. जाहिर तौर पर अगर आप वर्ल्ड के टॉप कोचों और प्लेयर्स के साथ काम करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस भी बहुत बढ़ा हुआ रहता है. ऐसे प्लेयर के साथ एक कोच के रूप में हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह खुद को अच्छा प्रदर्शन करें ही, इसके साथ ही वह युवा खिलाड़ियों को भी बढ़िया प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास दें.”
पिछले सीजन धांसू रहा था प्रदर्शन
युवराज का प्रदर्शन पिछले सीजन कमाल का रहा था. उन्होंने यूएसएन इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. युवराज ने सीजन में खेले 5 मैचों में ही 80 की औसत से खेलते हुए 322 रन ठोक डाले थे. सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट रहा था और उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई थी. युवराज के बल्ले से 20 चौके और 27 गगनचुंबी सिक्स निकले थे. यानी चौके-छक्के लगाना युवराज के बाएं हाथ का खेल है. इसके साथ ही वह बॉल से भी अपना कमाल दिखा सकते हैं.