Virat Kohli Dale Steyn: रांची में विराट कोहली ने अपनी यादगार पारी से हर किसी को दीवाना बना दिया. घरेलू सरजमीं पर लंबे समय बाद खेल रहे किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की 83वीं सेंचुरी जमाई. कोहली के आगे प्रोटियाज टीम के गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए.
विराट ने 120 गेंदों में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए. साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन भी विराट की शतकीय पारी के मुरीद हो गए हैं.
स्टेन हुए कोहली के मुरीद
डेल स्टेन ने जियोहॉटस्टार के साथ बातचीत करते हुए कहा, “पिछले 15 से 16 साल में विराट कोहली ने 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और यह अनुभव उनकी बॉडी और दिमाग में है. अगर वो यहां पर तीन दिन का बारिश के बाद भी आते, तो भी इससे उनकी तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता. वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और बल्ले की तरफ आती हुई गेंद को बेहद ध्यान से देखते हैं. दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज ऐसा ही करता है. वह खुद को बैक करता है, क्योंकि वह मैदान पर इस तरह की सिचुएशन को पहले भी कई बार फेज कर चुका है.”
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘कोहली के लिए रन चाय बनाने जितना आसान…’ सहवाग हुए भारतीय बल्लेबाज की शतकीय पारी के मुरीद
साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज ने कहा, “जब आप किसी 37 या 38 साल के इंसान से बात करते हैं, तो वह कहते हैं कि उन्हें अपना घर, कुत्ते और बच्चे छोड़ने से सख्त नफरत है. मगर विराट मानसिक तौर पर ऐसी स्थिति में हैं कि वह टीम इंडिया के लिए खेलने को बेताब रहते हैं. आपने इस बात को देखा होगा जब वह विकेटों के बीच दौड़ लगा रहे थे या फील्डिंग कर रहे थे. वह मानसिक तौर पर यंग, फ्रेश हैं और भारतीय टीम के लिए मैदान पर रहना चाहते हैं.”
सचिन से आगे निकले विराट
विराट कोहली ने रांची में शतक जमाने के साथ ही इतिहास रच डाला है. कोहली एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने वनडे में अपना 52वां शतक पूरा किया. कोहली ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कोहली शुरुआत से ही गजब की लय में दिखाई दिए और विराट ने एक के बाद एक कमाल के शॉट्स लगाए. रोहित के साथ मिलकर कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जमाए. विराट ने अपनी फिफ्टी 47 गेंदों में पूरी की. अर्धशतक जमाने के बाद कोहली ने अपना विकराल रूप दिखाया और 102 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर की 83वीं सेंचुरी पूरी की.










