IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में आयोजित होगा. जहां पर सभी फ्रेंचाइजियां अपना स्क्वाड को और मजबूत करने के लिए उतरेगी. 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर इस ऑक्शन में सभी की नजरें रहने वाली है. कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली सीएसके बहुत बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने वाली है. जहां पर फ्रेंचाइजी कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी.
ऑक्शन में इन विदेशी खिलाड़ियों पर CSK की रहेगी नजर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रवींद्र जडेजा का विकल्प तलाश रही है. भारतीय खिलाड़ियों में से फिलहाल ऐसा कोई नहीं नजर आ रहा. ऐसे में फ्रेंचाइजी लियाम लिविंगस्टोन या ग्लेन मैक्सवेल में से किसी एक खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. मैच फिनिशर के रोल में भी ये दोनों खिलाड़ी नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में फ्रेंचाइजी आंद्रे रसेल और कैमरुन ग्रीन में से भी किसी एक को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. जिससे फ्रेंचाइजी के पास नंबर 6 और नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी मिल सके. तेज गेंदबाजी में भी फ्रेंचाइजी एक बार फिर से कम पैसे में मथीसा पथिराना को खरीद सकती है. चेन्नई मथीसा पथिराना के साथ ही साथ वानिंदु हसरंगा पर भी दांव खेल सकती है.
My picks for CSK in Mini Auction
1. Andre Russell :- 15 Cr
2. Ravi Bishnoi :- 11 Cr
3. Liam Livingston :- 10 Cr
Rest 6 players for 7.40 Cr.---विज्ञापन---— Goatchin Goatindra (@thegoatrachin) November 17, 2025
इन भारतीय खिलाड़ियों पर भी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की नजर
सिर्फ विदेशी ही नहीं कुछ भारतीय नामों पर भी चेन्नई सुपर किंग्स दांव खेल सकती है. जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम शामिल हो सकता है. फ्रेंचाइजी के पास आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे टॉप आर्डर के बल्लेबाज हैं. ऐसे में पृथ्वी शॉ को उनके बैकअप के रूप में लिया जा सकता है. वहीं फ्रेंचाइजी निशांत संधू जैसे युवा खिलाड़ी पर भी दांव खेल सकती है. जिससे उनके पास भारतीय स्पिन ऑलराउंडर भी मौजूद हो. रवि बिश्नोई और राहुल चाहर पर भी महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके की नजरें होंगी.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम
यहां पर देखें CSK की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
सीएसके के रिटेन हुए खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), उर्विल पटेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी.
CSK के रिलीज हुए खिलाड़ी: रवींद्र जडेजा (ट्रेड आउट), सैम कुरेन (ट्रेड आउट), राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना.
आईपीएल 2026 के लिए पर्स- 43.4 करोड़
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Marriage: क्या रोहित-विराट होंगे स्मृति मंधाना की शादी में शामिल? वर्ल्ड कप विनिंग टीम भी आएगी नजर










