Players Attacked in Cricket Match: क्रिकेट मैच के दौरान कुछ ऐसा वाकया हो गया. जिसे देखकर सभी के होश उड़ हो गए. सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट मैच के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मैदान पर 2 गाड़ियां घूमती हुई नजर आ रही है. जिसके बाद इस गाड़ियों को प्लेयर्स पर चढ़ाने का भी प्रयास किया. इसके बाद मैदान से लाइव किडनैपिंग भी देखने को मिल गई. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पूरा राजस्थान में ही सनसनी मच गई है.
क्रिकेट मैच के दौरान हुई किडनैपिंग
राजस्थान राज्य के जालौर जिले में कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं हुआ था. चितलवाना क्षेत्र के सांगड़वा गांव में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही थी. जहां पर 4 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. पहले उन्होंने फिल्मी अंदाज में चलते मैच के दौरान मैदान पर गाड़ी घुसा दी और फिर खिलाड़ियों और दर्शकों पर चढ़ाने का भी प्रयास किया. बोलेरो कैंपर को तेजी से घुमाने के बाद उन्होंने मैदान से ही एक युवक को उठा लिया और चले गए.
इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोलेरो कैंपर वाहन को बदमाश खेल मैदान के अंदर घूमा रहे हैं, पर वह मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. घटना के बाद वहां पर मौजूद भीड़ में बदमाशों को पकड़ने के लिए गाड़ी को रोकने और पकड़ने के लिए प्रयास किया लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जालौर के चितलवाना से आया यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है —
मैदान में क्रिकेट चल रहा था,
पर कुछ बदमाशों ने खेल के बीच दहशत का तांडव मचा दिया!
ये कैसी गुंडागर्दी है कि अब खेल के मैदान भी सुरक्षित नहीं रहे?
राजस्थान पुलिस और प्रशासन को यह समझ लेना चाहिए —
अगर ऐसे असामाजिक… pic.twitter.com/LKxM3YWYtM---विज्ञापन---— Nirmal Choudhary (@NirmlChoudhary) October 25, 2025
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? कोच ने हिटमैन के भविष्य पर दिया बड़ा बयान
पुलिस के पास दर्ज हो गया केस
घटना के बाद चितलवाना पुलिस थाना में इन 4 बदमाशों के नाम केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दर्ज हुए केस को लेकर अब जांच भी शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से भी पुलिस मदद ले रही है. इन चारों बदमाशों पर एक युवक के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है. उस एंगल से भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. फिलहाल बदमाश गायब हो गए हैं, जिसके कारण ही पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है. इस केस ने पूरे राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टी20 सीरीज का बदला टाइम, कितने बजे शुरू होगा कैनबरा में पहला मुकाबला?










