---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के बीच इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, स्टार गेंदबाज हुआ मैच से बाहर

Chris Woakes: इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के बीच में जोर का झटका लगा है। टीम का स्टार गेंदबाज इंजरी की वजह से अहम टेस्ट से बाहर हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 1, 2025 14:21
Chris Woakes

Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से पहले ही इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स इंजरी की वजह से पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वोक्स पहले दिन फील्डिंग करते हुए अपना कंधा बुरी तरह से चोटिल करवा बैठे थे। इंजरी की वजह से अब वोक्स इस अहम टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के बीच में इंग्लैंड को जोर का झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज क्रिस वोक्स इंजरी की वजह से अब इस अहम टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टेस्ट के पहले दिन वोक्स फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे।

वोक्स के कंधे में इंजरी हुई थी और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वोक्स का बाहर होना इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड की ओर से वोक्स इकलौते ऐसे गेंदबाज थे, जो इस सीरीज के सभी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे। वोक्स ने पहले दिन केएल राहुल का बड़ा विकेट भी अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों का रहा बोलबाला

ओवल टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को गस एटकिंसन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर चलता किया था। वहीं, केएल राहुल 14 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स का शिकार बने थे।

शुभमन गिल अनलकी रहे और 21 रन बनाने के बाद रनआउट होकर चलते बने। एटकिंसन ने अपने फॉलो थ्रू में बेहतरीन थ्रू की मदद से भारतीय कप्तान को पवेलियन की राह दिखाई थी। रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हुए, तो ध्रुव जुरैल 19 रन बनाने के बाद एटकिंसन का दूसरा शिकार बने। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 204 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं।

First published on: Aug 01, 2025 02:13 PM

संबंधित खबरें