Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पुजारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रविवार को पोस्ट लिखते हुए संन्यास का ऐलान किया। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था और वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे।
रोहित और कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद पुजारा को फिर से भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठी थी, लेकिन सिलेक्टर्स ने युवा प्लेयर्स के साथ जाने का फैसला लिया। संन्यास के बाद पुजारा अब टीम इंडिया के लिए नए रोल में नजर आने की चाहत भी रखते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कई बड़े राज खोले हैं।
नए रोल में नजर आएंगे पुजारा?
रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा ने रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए भविष्य में टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल। मैं अगर आपको ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोचिंग को लेकर अब तक कुछ सोचा नहीं है, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। इस वक्त मैं अपने मीडिया वर्क, कमेंट्री और एनालाइस वर्क को एन्जॉय कर रहा हूं। हालांकि, जैसा मैंने पहले भी कहा कि अगर भविष्य में मुझे मौका मिलता है, तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”
कौन सी सीरीज रही फेवरेट?
पुजारा से जब उनके करियर की फेवरेट सीरीज या मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मिली टेस्ट जीत को सबसे खास बताया। उन्होंने कहा, “सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर साल 2018 में मिली टेस्ट जीत सबसे खास थी। 70 से ज्यादा सालों में पहली टेस्ट सीरीज जीतना अपने आप में स्पेशल पल था।
इसके बाद 2021 में कई कठिनाइयों-चैलेंज और कई अहम प्लेयर्स के ना खेलने के बावजूद मिली वो टेस्ट सीरीज बेहद खास थी। इसके साथ ही मैं गाबा टेस्ट का भी जिक्र करना चाहूंगा, क्योंकि वहां चीजें इंडिया के फेवर में नहीं थी। हालांकि, सभी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मैं खुशकिस्मत हूं कि उस सीरीज का हिस्सा रहा।”