Abhishek Sharma Suryakumar: दुबई में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। एकतरफा मुकाबले में सूर्यकुमार की सेना ने यूएई को 9 विकेट से रौंद डाला। कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने कहर बरपाते हुए यूएई की पूरी टीम को महज 57 रनों पर ढेर कर डाला। गेंद से अगर कुलदीप-शिवम ने अपना जादू बिखेरा, तो बल्ले से अभिषेक शर्मा अपनी छोटी से पारी से महफिल लूट ले गए। अभिषेक ने 16 गेंदों में 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। अभिषेक की बैटिंग देख कप्तान सूर्या मैच के बाद खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके।
कप्तान सूर्या हुए अभिषेक के मुरीद
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने अभिषेक के जमकर तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, “अभिषेक शर्मा एक कमाल के टैलेंट हैं। वह हमेशा खुद से आगे टीम को रखते हैं चाहे कोई भी सिचुएशन हो। इसी कारण से वह रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन टी-20 बैटर हैं।”
अभिषेक ने मैच में अपनी पारी का आगाज ही सिक्स और चौके के साथ किया। वह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: 10 रन पर गिरे 8 विकेट… कहर बनकर टूटे कुलदीप-शिवम, सिर्फ 57 रनों पर ढेर यूएई
छोटी से पारी से महफिल लूट ले गए अभिषेक
अभिषेक शर्मा अपनी छोटी, लेकिन दमदार पारी से महफिल लूटने में सफल रहे। शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने उतरे अभिषेक ने पहले तीन ओवरों में ही जमकर तबाही मचाई। 16 गेंदों की अपनी पारी में अभिषेक ने 30 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने 2 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए। अभिषेक की विस्फोटक पारी के चलते ही टीम इंडिया ने 58 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 27 गेंदों में चेज कर डाला। शुभमन गिल 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: सूर्या ने LIVE मैच में दिखाया बड़ा दिल, अंपायर से बदलवा दिया फैसला