---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup: ‘किसने बोला टीम इंडिया को नंबर 1…’, भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये क्या बोल गए कप्तान सूर्यकुमार यादव?

एशिया कप 2025 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें सूर्यकुमार यादव कुछ ऐसा बोल गए, जिसके बारे में फैंस को जरूर जानना चाहिए। टीम इंडिया के फेवरेट टैग पर पाकिस्तान के कप्तान ने भी चुप्पी तोड़ी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 9, 2025 16:47
Suryakumar Yadav, Asia Cup 2025
ये क्या बोल गए सूर्या?

Suryakumar Yadav on Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज महज कुछ घंटों बाद हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का ऐसा मानना नहीं है। स्काई ने बताया कि वो सिर्फ खेलने पर ध्यान देंगे। पाकिस्तान के कप्तान को भी ऐसा लगता है कि टीम इंडिया फेवरेट नहीं है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये चीज सामने रखी गई कि टीम इंडिया एशिया कप जीतने के लिए फेवरेट है। उन्हें नंबर 1 कंटेंडर बताया जा रहा है। इसी विषय पर सूर्यकुमार यादव ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये माना कि ऐसा कुछ नहीं लेकिन टीम इंडिया के पास काफी आत्मविश्वास है। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘किसने बोला? मैंने तो नहीं सुना… हम ये फॉर्मेट काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। अगर आपकी तैयारी अच्छी है, तो आप फील्ड पर काफी सारे आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं। हां, हम काफी समय से खेल रहे हैं। हालांकि, हम 3-4 दिन पहले ही यहां आए हैं। हमारे कुछ प्रैक्टिस सेशन अच्छे रहे हैं। इसी वजह से हम इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं।’

---विज्ञापन---

पाक कप्तान ने भी तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के एशिया कप जीतने के लिए फेवरेट होने पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी चुप्पी तोड़ी। उनका कहना था कि टी20 में कोई भी फेवरेट नहीं रहता है। सलमान ने कहा, ‘टी20 में मुझे नहीं लगता कि कोई फेवरेट होता है, क्योंकि किसी एक दिन पर कोई भी बेहतर क्रिकेट खेल सकते हैं। यह टी20 है और काफी फास्ट पेस गेम है। एक या दो ओवरों में गेम बदल सकता है और मैंने उस दिन भी कहा था कि ट्राई सीरीज हमेशा से एशिया कप के लिए एक तैयारी के रूप में था।’

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम इंडिया का 15 सदस्यी स्क्वाड काफी बैलेंस नजर आ रहा है। स्पिन से लेकर तेज गेंदबाजी तक, टीम के पास काफी विकल्प हैं। इसके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। नीचे टीम इंडिया का एशिया कप के लिए स्क्वाड है:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अचानक फैसला लेकर दिया झटका

First published on: Sep 09, 2025 04:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.