BCCI Review Meeting Cancelled: बीसीसीआई की रायपुर में मीटिंग होने वाली थी, जिसे अब शायद कैंसिल कर दिया गया है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच से पहले BCCI एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन करने वाली है, जिसमें बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, उपसचिव परभतेज सिंह भाटिया, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर शामिल रहेंगे. हालांकि, अब लग रहा है कि रिव्यू मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया है.
BCCI की रिव्यू मीटिंग हुई कैंसिल?
टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से करारी हार मिली थी. इसके बाद BCCI ने एक मीटिंग रखने का फैसला किया, जिसमें सभी फॉर्मेट के रोडमैप पर बात होने वाली थी. इसके अलावा सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट के बीच टीम चुनाव को लेकर बातचीत में सफाई लाने और सीनियर प्लेयर्स के मैनेजमेंट के साथ तालमेल को सही करने पर चर्चा होती. सभी का मानना था कि इस रिव्यू मीटिंग में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर पर गाज गिरेगी. हालांकि, अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रायपुर में 3 दिसंबर यानी आज ये मीटिंग नहीं हो रही है. उन्होंने ये भी बताया कि अजीत अगरकर रायपुर नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट-गंभीर के बीच बढ़ी टेंशन! रायपुर वनडे से पहले ‘किंग’ ने किया हेड कोच को इग्नोर?
टीम सिलेक्शन को लेकर होगी बैठक
रिव्यू मीटिंग भले ही कैंसिल हो गई है लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चुनाव होना बाकी है. सिलेक्टर्स की इससे जुड़ी मीटिंग होने वाली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत पांच टी20 मुकाबले खेलने वाला है और आज शाम तक 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान BCCI द्वारा हो सकता है. शुभमन गिल चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज मिस कर गए लेकिन टी20 में उनकी वापसी की संभावना है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या का भी श्रृंखला के लिए चुनाव हो सकता है.
भारत vs साउथ अफ्रीका: टी20 सीरीज का शेड्यूल
| तारीख | मैच | टीमें | जगह |
| 9 दिसंबर 2025 | पहला T20I | भारत vs साउथ अफ्रीका | कटक |
| 11 दिसंबर 2025 | दूसरा T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | न्यू चंडीगढ़ |
| 14 दिसंबर 2025 | तीसरा T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | धर्मशाला |
| 17 दिसंबर 2025 | चौथा T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | लखनऊ |
| 19 दिसंबर 2025 | पांचवां T20I | भारत vs दक्षिण अफ्रीका | अहमदाबाद |
ये भी पढ़ें:- ‘गंभीर की वजह से मुझपर दबाव होता है…’, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज का चौंकाने वाला बयान!










