---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भी होते रहेंगे क्रिकेट मैच? BCCI ऑफिशियल ने दिया सटीक जवाब

IND vs PAK Match Will Continue Happen: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं है. इसके बावजूद एशिया कप 2025 में दोनों देशों के बीच मैच हुए. अलग-अलग तरह के विवाद इसी बीच खड़े हुए. इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने ICC को सलाह दी थी कि दोनों देशों के बीच मैच नहीं कराना चाहिए. अब BCCI के एक ऑफिशियल ने बताया है कि मैच जारी रहेंगे, क्योंकि इसके पीछे एक बड़ा कारण है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 7, 2025 10:37
BCCI Official on IND vs PAK Match Future
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होते रहेंगे

BCCI Official on IND vs PAK Match Future: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद देखने को मिला. दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव है और इसके बावजूद क्रिकेट हो रहा था. सवाल ये है कि एशिया कप 2025 में मचे बवाल के बाद भी क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होते रहेंगे. अब इसी पर BCCI के एक ऑफिशियल ने जवाब दिया है और बताने का प्रयास किया है कि दोनों देशों के बीच मैच जारी रहेंगे. उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई बताई कि ICC उनके बीच मैच क्यों कराना जारी रखेगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होते रहेंगे

एशिया कप 2025 के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने ICC को सलाह दी थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच तब तक मैच नहीं होने चाहिए, जब तक चीजें सही नहीं हो जाती. BCCI के एक ऑफिशियल ने दैनिक जागरण से बात करते हुए इस सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि ऐसी सलाह देना आसान है लेकिन उपाय निकालना बेहद मुश्किल है. BCCI ऑफिशियल ने कहा, ‘इस विषय पर बात करना आसान है लेकिन स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर मानेंगे? अभी की स्थिति में, अगर भारत ही नहीं, कोई भी बड़ी टीम नाम वापस लेती है, तो स्पॉन्सर्स को आकर्षित करना मुश्किल रहेगा.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- गौतम पर लगे रोहित, विराट और अश्विन को रिटायर कराने के गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दावा

---विज्ञापन---

विवादों से भरा रहा एशिया कप 2025

14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ. टॉस के दौरान और मैच समापन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाक प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. बाद में PCB ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर शिकायत की और एशिया कप से नाम वापस लेने की धमकी भी दे दी. 21 सितंबर 2025 को फिर दोनों देशों के बीच एशिया कप में मैच हुआ. प्लेयर्स के बीच यहां बहस हो गई.

टूर्नामेंट के दौरान सलमान अली आगा और सूर्यकुमार यादव को अपने-अपने बयानों के लिए 30% मैच फी का फाइन देना पड़ा. टीम इंडिया ने एशिया कप फाइनल जीता लेकिन उन्होंने क्लियर कर दिया था कि वो PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसी वजह से नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए. अभी तक टीम इंडिया को अपना खिताब नहीं मिला है. कहा जा सकता है कि एशिया कप विवादों से भरा रहा.

ये भी पढ़ें:- क्या विराट-रोहित जल्द होंगे वनडे से रिटायर? दिग्गजों को लेकर नई रिपोर्ट ने उड़ाए होश

First published on: Oct 07, 2025 10:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.