---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘इतनी बुरी तरह मारेंगे…’ भारतीय बैटर्स से कांप रहा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी! मैच रद्द होने की मांगी दुआ

Basit Ali IND vs PAK: पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर यह दुआ कर रहा है कि एशिया कप में टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 14, 2025 16:33
IND vs PAK

Basit Ali IND vs PAK: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से 8 देशों के बीच जोरदार घमासान का आगाज होना है। हालांकि, हर किसी को इंतजार तो 14 सितंबर की तारीख का है। इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। मगर हर किसी की निगाहें इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि कहीं टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट ना कर दें।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पूर्व भारतीय प्लेयर्स ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यही उम्मीद कर रहा है कि भारतीय खिलाड़ी एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दें। बासित अली का मानना है कि अगर इंडियन बैटर्स और पाकिस्तान के गेंदबाजों का आमना-सामना हुआ, तो भारतीय बल्लेबाज जमकर धुनाई करेंगे।

---विज्ञापन---

‘भारत कर दे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि वह दुआ कर रहे हैं कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे।

उन्होंने कहा, “मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दे। ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। भारतीय बल्लेबाज इतनी बुरी तरह से मारेंगे कि आप सोच भी नहीं सकते।” एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तय कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर को होनी है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की हालत खस्ता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बद से बदतर है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 1-2 से करारी हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज के अंतिम मुकाबले में तो कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों से रौंद डाला।

पूरी सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। सीरीज के अंतिम मैच में पूरी टीम महज 92 रन बनाकर ढेर हो गई। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजा बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

First published on: Aug 14, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें