---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘शर्मनाक’ हार के बाद बांग्लादेश टीम पर भड़के फैंस, गाड़ियों पर हुआ अटैक, खिलाड़ी का छलका दर्द

Fans Attacked Bangladesh Team Vehicles: बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. 3-0 से उनकी बड़ी हार हुई और इसी वजह से फैंस बेहद निराश थे. जब बांग्लादेश टीम अपने देश पहुंची, तो उनका खराब तरीके से स्वागत हुआ. अब एक प्लेयर ने खुलासा किया कि उनकी गाड़ियों पर हमला भी हुआ. उनका दर्द भी छलका है और उन्होंने भावुक मैसेज शेयर किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 17, 2025 07:30
Fans Attacked Bangladesh Team Vehicles
बांग्लादेश टीम पर भड़के फैंस

Bangladesh Players Attacked: अफगानिस्तान ने कुछ दिनों पहले बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हरा दिया था. उन्होंने 3-0 से श्रृंखला अपने नाम की थी. महदी हसन की कप्तानी में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी वजह से फैंस काफी भड़के हुए हैं और एक रिपोर्ट में बताया गया कि जब ये खिलाड़ी बांग्लादेश वापस आए, तो उन्हें एयरपोर्ट पर काफी बू किया गया. सिर्फ इतना नहीं था. बांग्लादेश के प्लेयर मोहम्मद नईम शेख ने सोशल मीडिया पर आकर भावुक मैसेज लिखा और बताया कि उनकी गाड़ियों पर हमला किया गया था.

बांग्लादेशी खिलाड़ी का छलका दर्द

बांग्लादेश की करारी हार के बाद मोहम्मद नईम शेख का सोशल मीडिया पर दर्द छलका. उन्होंने बताया कि हार-जीत चलती रहती है लेकिन उनकी गाड़ियों पर हमला करना सही नहीं था. उन्होंने कहा, ‘हम मैदान पर सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि अपने सीने पर देश का नाम लेकर उतरते हैं. ये झंडा हमारे दिल में है. कई बार हम सफल होते हैं, कई बार नहीं. जीत-हार होती रहती है. हमें पता है कि जब आप हारते हैं, तो इससे आपको दर्द होता है, क्योंकि आप इस देश को प्यार करते हैं.’

---विज्ञापन---

नईम शेख ने आगे कहा, ‘आज जिस तरह हमारे तरफ नफरत दिखाई गई, हमारी गाड़ियों पर हमला हुआ, इस चीज से काफी दुख पहुंचा है. हम इंसान है और हम गलती करते हैं. हमने देश के लिए पूरी कोशिश की. हमें प्यार चाहिए, नफरत नहीं. आलोचना होनी चाहिए, गुस्सा नहीं. जीत हो या हार, ये झंडा हमारे गर्व का कारण है. हम लड़ेंगे और दोबारा आगे बढ़ेंगे – देश के लिए और झंडे के लिए.’

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO

---विज्ञापन---

बांग्लादेश vs अफगानिस्तान: वनडे सीरीज के नतीजे

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के बीच तीन वनडे मैच देखने को मिले. नीचे उनके नतीजे हैं:

  • 8 अक्टूबर 2025: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया.
  • 11 अक्टूबर 2025: अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 81 रन से हराया.
  • 14 अक्टूबर 2025: अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 200 रन से हराया.

ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप तक क्या होगी रोहित-विराट की उम्र? फॉर्म के साथ-साथ ये चीज भी बढ़ाएगी टेंशन!

First published on: Oct 17, 2025 07:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.