---विज्ञापन---

क्रिकेट

BAN W vs IND W: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज बाहर

नई दिल्ली: बांग्लादेश की अनुभवी तेज गेंदबाज जहांआरा आलम को भारत के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। इन-फॉर्म तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर की वापसी हुई है। वह श्रीलंका दौरे से चूक गई थीं। हाल ही में संपन्न प्रीमियर डिवीजन महिला क्रिकेट लीग में 17 विकेट लेने […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Jun 26, 2023 20:15
BAN W vs IND W Jahanara Alam
BAN W vs IND W Jahanara Alam

नई दिल्ली: बांग्लादेश की अनुभवी तेज गेंदबाज जहांआरा आलम को भारत के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। इन-फॉर्म तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर की वापसी हुई है। वह श्रीलंका दौरे से चूक गई थीं। हाल ही में संपन्न प्रीमियर डिवीजन महिला क्रिकेट लीग में 17 विकेट लेने वाली पूर्व राष्ट्रीय कप्तान सलमा खातून भी श्रीलंका के खिलाफ पिछली श्रृंखला में नजरअंदाज किए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम में लौट आईं। हालांकि रुमाना अहमद पिछली श्रृंखला से बाहर किए जाने के बाद प्रारंभिक टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करने में विफल रहीं।

शाति रानी, ​​शर्मिन अख्तर सुप्ता और दिलारा अख्तर ने बनाई जगह 

सलमा और मारुफा के अलावा शाति रानी, ​​शर्मिन अख्तर सुप्ता और दिलारा अख्तर ने भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। हाई प्रोफाइल भारतीय टीम के खिलाफ जहांआरा और रुमाना का बाहर होना इस बात का संकेत है कि टीम प्रबंधन भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए चेहरों की तलाश में है। टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने भी यही बात दोहराई।

---विज्ञापन---

हमें बड़ी तस्वीर को देखना होगा

टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने क्रिकबज से कहा- मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें बड़ी तस्वीर को देखना होगा। हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ खिलाड़ियों को चुना है। हाल के दिनों में ज्यादातर हार हमारी फील्डिंग के कारण हुई, क्योंकि हमने 30 रन दे दिए, जिसने हमें अलग तरीके से सोचने पर मजबूर कर दिया। अगले साल विश्व कप आ रहा है, इसलिए हमें नई चीजों पर नजर डालने की जरूरत है।

तीन वनडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे

खिलाड़ी 30 जून को ढाका में कैंप के लिए रिपोर्ट करेंगे। प्रशिक्षण ईद की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से शुरू होगा। तीन टी20 मैच 9, 11 और 13 जुलाई को होंगे जबकि तीन वनडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे। एक दिवसीय श्रृंखला 2022-2025 आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का एक हिस्सा है, जिसमें 2025 महिला 50 ओवर विश्व कप के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए 10 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह दौरा आईसीसी के वुमन फ्यूचर टूर प्रोग्राम 2022-2025 के तहत बांग्लादेश द्वारा आयोजित होने वाली पहली श्रृंखला है।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश महिला टीम:

नाइजर सुल्ताना जोटी, शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून, लता मोंडोल, नाहिदा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शांजीदा अख्तर माघला, दिशा बिस्वास, राबेया, शोर्ना अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर, दिलारा अख्तर, शाथी रानी, ​​रितु मोनी, सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, फरगाना हक पिंकी, फाहिमा खातून

First published on: Jun 26, 2023 08:15 PM

संबंधित खबरें