---विज्ञापन---

क्रिकेट

BAN W vs IND W: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ किया T-20 टीम का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों को किया ड्रॉप

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से जहांआरा आलम और फरगाना हक जैसे दो बड़े नामों को बाहर कर दिया है। जहांआरा ने मई में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पिछली श्रृंखला में सिर्फ एक मैच खेला था। उन्हें टीम में पांच बदलावों में से एक […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Jul 5, 2023 18:09
BAN W vs IND W
BAN W vs IND W

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से जहांआरा आलम और फरगाना हक जैसे दो बड़े नामों को बाहर कर दिया है। जहांआरा ने मई में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पिछली श्रृंखला में सिर्फ एक मैच खेला था। उन्हें टीम में पांच बदलावों में से एक के रूप में शामिल किया गया था।फरगाना इस प्रारूप में बांग्लादेश की दूसरी सबसे बड़ी स्कोरर हैं। उनके साथ ऑलराउंडर लता मंडल और बाएं हाथ की तेजगेंदबाज फरिहा त्रिस्ना को भी टीम से बाहर कर दिया गया। बाएं हाथ की बल्लेबाज रूबिया हैदर को घुटने की चोट के कारण बाहर होना पड़ा।

दिलारा अख्तर, शाथी रानी और शोर्ना अख्तर की टीम में वापसी

अनुभवी सलमा खातून के साथ तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर के अलावा बल्लेबाज दिलारा अख्तर, शाथी रानी और 16 वर्षीय शोर्ना अख्तर की टीम में वापसी हुई है। सलमा, दिलारा और मारूफा श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में नहीं थीं। चयनकर्ता मंजुरुल इस्लाम ने उस समय कहा था कि सलमा को आराम दिया गया था। चयनकर्ता सज्जाद अहमद ने कहा कि वे स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए सलमा को वापस लाए हैं। बांग्लादेश की बल्लेबाजी निगार सुल्ताना और शमीमा सुल्ताना के अलावा दिलारा, शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून और शोर्ना पर निर्भर करेगी। मजबूत घरेलू सीजन के कारण चुने जाने के बाद अनकैप्ड शाति रानी एक मैच में ओपनिंग कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

9 से 13 जुलाई तक खेली जाएगी सीरीज 

टीम में केवल दो तेज गेंदबाज चुनी गई हैं। मारुफा एक्टर और अनकैप्ड दिशा बिस्वास को टीम में शामिल किया गया है। स्पिन में सलमा, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोंडोल, संजीदा अख्तर और सुल्ताना खातून शामिल हैं। भारतीय टीम शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 9, 11 और 13 जुलाई को होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए 6 जुलाई को ढाका पहुंचेगी।

भारत के खिलाफ टी20 के लिए बांग्लादेश टीम:

निगार सुल्ताना (कप्तान, विकेटकीपर), नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर, शाति रानी, ​​शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान , सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून

---विज्ञापन---
First published on: Jul 05, 2023 06:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.