BAN vs WI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच बहुत ही रोमांचक हुआ. जहां पर दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की टीम अंत में जीता हुआ मुकाबला हार गई. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और कप्तान शाई होप ने बल्ले से कमाल किया, तो वही सुपर ओवर में अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम जीता हुआ मुकाबला अंत में जाकर हार गई.
बांग्लादेश ने दिया था 214 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने भी नाबाद 32 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन ने 23 रन बनाए. वहीं अंत में रिशाद हुसैन ने आकर 14 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और एलिक एथानाज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं गुडाकेश मोती ने 3 विकेट अपने नाम किया.
WI won the Super Over against Bangladesh.
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 21, 2025
Despite Bangladesh getting 2 wides and 1 no-ball, they still failed to chase 11 runs in the Super Over.#BANvsWI pic.twitter.com/44JYlFltpg
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड वनडे मैच में कैसी होगी पिच और मौसम रिपोर्ट? प्लेइंग 11 में दोनों टीमें करेंगी बड़ा बदलाव!
सुपर ओवर में जीत गया वेस्टइंडीज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने 35 रनों की पारी खेली. वहीं एलिक एथानाज ने भी 28 रन बनाए. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने नाबाद रहते हुए 53 रनों की पारी खेली और मैच टाई कराने में सफलता हासिल की. आखिरी 3 ओवर में वेस्टइंडीज को 25 रन चाहिए थे. टीम ने 2 ओवर में 20 रन बना लिए, लेकिन आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 3 विकेट भी अपने नाम किया. वहीं नुसुम अहमद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट हासिल किया. सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने 10 रन बनाए. जवाब में अकील हुसैन ने सिर्फ 9 रन दिए और अपनी टीम को मैच जीता दिया.
ये भी पढ़ें: BCCI की चेतावनी के बाद भी कम नहीं हुई मोहसिन नकवी की अकड़, ट्रॉफी देने के लिए रखी नई शर्त










