Azmatullah Omarzai: एशिया कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में अफगानिस्तान की भिड़ंत हांगकांग के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए हैं। सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार बैटिंग करते हुए 73 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, असली महफिल लूटने का काम अजमतुल्लाह उमरजई ने किया। उमरजई ने अपनी तूफानी बैटिंग से पूरे मैच का रुख ही पलटकर रख दिया। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले उमरजई ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक ठोका और बल्ले से जमकर धमाल मचाया।
उमरजई ने ठोका तूफानी अर्धशतक
उमरजई जब क्रीज पर उतरे तो अफगानिस्तान की हालत खस्ता थी। टीम 95 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी और एक साझेदारी की सख्त जरूरत थी। उमरजई ने इसके बाद मोर्चा संभाला और अटल के साथ मिलकर हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उमरजई के बल्ले से एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स निकले।
6 6 6 4 & 20 Balls fifty For Azmatullah Omarzai.!!🤯🤯 pic.twitter.com/F01YO22R37
— Moazam Chaudhary (@Moazamch98) September 9, 2025
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उमरजई ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 20 गेदों में पूरी की। 21 गेंदों की अपनी पारी में उमरजई ने चौके से ज्यादा सिक्स जमाए। उन्होंने 5 छक्के लगाए, तो उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके निकले। उमरजई की पारी ने अफगानिस्तान को वो मोमेंटम दिया, जिसके चलते टीम का स्कोर 180 के पार पहुंच सका। उमरजई ने अटल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, मैच विनर खिलाड़ी बना स्क्वॉड का हिस्सा
सेदिकुल्लाह अटल ने खेली सूझबूझ भरी पारी
उमरजई ने अगर आखिरी ओवरों में बल्ले से धमाल मचाया, तो सेदिकुल्लाह अटल ने सूझबूझ भरी पारी खेली। गुरबाज के साथ पारी का आगाज करने उतरे अटल ने एक छोर संभालकर रखा। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की नाबाद पारी खेली।
अपनी इस इनिंग के दौरान अटल ने 6 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए। हालांकि, गुरबाज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद नबी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 33 रन कूटे।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: महामुकाबले में होगा पाकिस्तान का हाल बेहाल! कप्तान सूर्या ने दे डाली है खुली वॉर्निंग