---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया के जापान दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में होगी बादशाहत की जंग

Asian Games 2026 Indian Cricket Team Schedule: टीम इंडिया को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा एक अहम टूर्नामेंट खेलना है. 2026 में जापान में टी-20 फॉर्मेट में मेंस और वुमेंस के क्रिकेट इवेंट्स होंगे. इन दोनों में भारत मौजूदा गोल्ड मेडल विनर है. इसका शेड्यूल सामने आ चुका है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 14, 2026 09:39

Asian Games 2026 Indian Cricket Team Schedule: एशियन गेम्स 2026 का क्रिकेट शेड्यूल जारी हो गया है, जिसमें मुकाबले 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. इस बार जापान के शहर ऐची-नागोया को इस स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली है, जो आधिकारिक तौर पर 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेंगे, हालांकि क्रिकेट समेत कई स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन पहले ही शुरू हो जाएंगे.

फॉर्मेट क्या होगा?

एशियन गेम्स में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें मेंस और वुमेंस दोनों के कॉम्पिटीशंस होंगे. चीन के हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स 2023 जिस तरह का फॉर्मेट यूज किया गया था, उसके मुताबिक टॉप-4 टीम्स सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री लेगी, जबकि बाकी 6 टीमें टॉप-4 पोजीशंस के लिए प्रिलिमनरी गेम्स में भिड़ेंगी.

---विज्ञापन---

मेंस क्रिकेट कब से?

पुरुषों के क्रिकेट मैचेज 24 सितंबर से शुरू होंगे, और मेडल मैच 3 अक्टूबर को होंगे. मेंस की 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें क्वार्टर फाइनल स्टेज से पहले 3 दिन शुरुआती मुकाबले खेले जाएंगे. भारत इसमें मौजूदा चैंपियन है. सूर्यकुमार फिलहाल भारतीय टी-20 के कप्तान हैं, उम्मीद है कि उनके ही कंधों पर ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

वुमेंस क्रिकेट कब से?

महिला टूर्नामेंट 17 सितंबर को शुरू होगा, और मेडल मैच 22 सितंबर से शुरू होंगे. महिलाओं की 8 टीमें डायरेक्ट नॉकआउट फॉर्मेट में क्वार्टर फाइनल से मुकाबला करेंगी, जिसमें भारत डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. उम्मीद है इस पिछली बार की तरह इस बार भी हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में इंडियन वुमेंस टीम एशियन गेम्स में उतरेगी.

---विज्ञापन---

मैच की टाइमिंग और वेन्यू

सभी मुकाबले ऐची प्रांत के कोरोगी एथलेटिक पार्क में शेड्यूल्ड हैं. सभी मैच के दिन में डबल-हेडर मुकाबले होंगे, सुबह का खेल जापान के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 9 बजे (सुबह 5:30 भारतीय समयानुसार) और दोपहर के मैच लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2 बजे (सुबह 10:30 भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे.

एशियन गेम्स 2026 – मेंस क्रिकेट शेड्यूल

तारीखमैचइंडियन टाइम
24 सितंबर, गुरुवारप्रिलिमनरी क्वालीफायर 1सुबह 5:30
24 सितंबर, गुरुवारप्रिलिमनरी क्वालीफायर 2सुबह 10:30
25 सितंबर, शुक्रवारप्रिलिमनरी क्वालीफायर 3सुबह 5:30
25 सितंबर, शुक्रवारप्रिलिमनरी क्वालीफायर 4सुबह 10:30
26 सितंबर, शनिवारप्रिलिमनरी क्वालीफायर 5सुबह 5:30
26 सितंबर, शनिवारप्रिलिमनरी क्वालीफायर 6सुबह 10:30
28 सितंबर, सोमवारक्वार्टर फाइनल 1सुबह 5:30
28 सितंबर, सोमवारक्वार्टर फाइनल 2सुबह 10:30
29 सितंबर, मंगलवारक्वार्टर फाइनल 3सुबह 5:30
29 सितंबर, मंगलवारक्वार्टर फाइनल 4सुबह 10:30
1 अक्टूबर, गुरुवारसेमीफाइनल 1सुबह 5:30
1 अक्टूबर, गुरुवारसेमीफाइनल 2सुबह 10:30
3 अक्टूबर, शनिवारब्रॉन्ज मेडल मैच सुबह 5:30
3 अक्टूबर, शनिवारगोल्ड मेडल मैच (फाइनल)सुबह 10:30


एशियन गेम्स 2026 – वुमेंस क्रिकेट शेड्यूल

तारीखदिनमैचइंडियन टाइम
17 सितंबर 2026गुरुवारक्वार्टर-फाइनल 1सुबह 5:30
17 सितंबर 2026गुरुवारक्वार्टर-फाइनल 2सुबह 10:30
18 सितंबर 2026शुक्रवारक्वार्टर-फाइनल 3सुबह 5:30
18 सितंबर 2026शुक्रवारक्वार्टर-फाइनल 4सुबह 10:30
20 सितंबर 2026रविवारसेमी-फाइनल 1सुबह 5:30
20 सितंबर 2026रविवारसेमी-फाइनल 2सुबह 10:30
22 सितंबर 2026मंगलवारब्रॉन्ज मेडल मैच सुबह 5:30
22 सितंबर 2026मंगलवारगोल्ड मेडल मैच (फाइनल)सुबह 10:30

First published on: Jan 14, 2026 09:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.