---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘टीम इंडिया से मैच कोई बड़ी बात नहीं’, UAE के कप्तान ने भरी हुंकार, बताया Asia Cup में सूर्या ब्रिगेड को कैसे देंगे मात

एशिया कप में आज टीम इंडिया की भिड़ंत यूएई से होने वाला है। इसके पहले यूएई के कप्तान का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने सूर्या ब्रिगेड के खिलाफ अपने प्लान का खुलासा किया। वो टीम इंडिया के खिलाफ मैच को बड़ी बात नहीं मानते।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 10, 2025 14:31
मुहम्मद वसीम का बड़ा बयान

UAE Captain on Match With India: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 में मैच होने वाला है। टीम इंडिया इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। हालांकि, UAE के कप्तान ने अब हुंकार भरते हुए बताया है कि कैसे वो टीम इंडिया को हरा सकते हैं। उन्होंने अपना गेम प्लान सामने रखा और ये भी कहा कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच को वो बड़ा नहीं मान रहे हैं।

‘कोई बड़ा मैच नहीं’

UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम का एक इंटरव्यू हुआ। इसमें उनसे टीम इंडिया से मैच के बारे में पूछा गया, जहां उन्होंने कहा कि वो सभी मैचों को बराबरी का मानते हैं। वसीम ने कहा, ‘हम इस मैच को बड़ी बात नहीं मानेंगे, क्योंकि सभी टीमें अच्छी हैं। सभी मैच सेम ही होंगे लेकिन जिस गर्मी में और जैसे हम मेहनत कर रहे हैं, हम अपने प्लान के साथ जाएंगे। हमने जो चीजें सीखी हैं, उस दिन हमें करना है। नतीजा मैच के ऊपर है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘100 साल लगेंगे’, भारतीय दिग्गज ने UAE के कोच को दिखाया आईना, Asia Cup में टीम इंडिया को हराने के देख रहे थे सपने

---विज्ञापन---

सूर्या ब्रिगेड को कैसे रोकेंगे?

मुहम्मद ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूरी भारतीय टीम के खिलाफ प्लान बनाया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमने किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ प्लान तैयार नहीं किया है। हमने सभी 6-7 बल्लेबाजों के लिए प्लान बनाया है। उनकी जो ताकत है, हम उसे नहीं, बल्कि कमजोरी को निशाना बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश करेंगे। कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ हम ध्यान से खेलेंगे और जिनपर हमला करना है, उन्हें निशाना बनाएंगे। हमने कुछ ऐसा प्लान बनाया है।’

होम कंडीशन का मिलेगा फायदा

UAE के कप्तान ने इंटरव्यू में कहा कि वो हर बल्लेबाज के हिसाब से प्लान बदलेंगे और होम कंडीशन का फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जब भी ड्यू होती है, तो स्पिनर्स का उतना प्रभाव नहीं होता। मौसम कैसा रहता है, उसपर चीजें निर्भर होंगी। जैसा मैंने आपको बताया कि जैसा गेंदबाज है, उसे वैसा खेलेंगे और जैसा बल्लेबाज होगा, उसे वैसी गेंदबाजी की जाएगी। हम यहां बहुत क्रिकेट खेलते हैं। ये भी बोल सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान भी यहां बहुत खेले हैं। हालांकि, यह हमारा घर है और हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर अच्छी क्रिकेट खेले।’

ये भी पढ़ें:- IND vs UAE मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने किया टॉप, बुमराह को पछाड़ा, Asia Cup में अब शतक पर निगाहें

First published on: Sep 10, 2025 02:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.