Suryakumar Yadav Captaincy Record: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 की शुरुआत शानदार रही। पहले ही मैच में भारतीय टीम ने यूएई को आसानी से हरा दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया और 93 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया। भले ही पहले मैच में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने फैंस को ये बोलने पर मजबूर कर दिया कि कप्तान हो तो ऐसा।
एशिया कप के पहले मैच में छा गए सूर्या
सूर्यकुमार यादव पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तान बने हैं। उनके ऊपर काफी प्रेशर है लेकिन फिर भी उन्होंने पहले मैच में बढ़िया कप्तानी की। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया के लीड गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाया और तीन स्पिनर्स के साथ उतरे। यह फैसला टीम के लिए काफी प्रभावशाली साबित हुआ और उन्होंने यूएई को मात्र 57 रन पर रोक दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। सूर्या ने मात्र दो गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने एक छक्का जड़ा।
ये भी पढ़ें:- IND vs UAE: यूएई पर मिली धमाकेदार जीत बन गई इस खिलाड़ी के लिए सिरदर्द, पाकिस्तान के खिलाफ भी कट सकता है पत्ता
SKY का कप्तानी रिकॉर्ड हुआ और मजबूत
सूर्यकुमार यादव को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया का कप्तान बने ज्यादा समय नहीं हुआ है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्या फुल टाइम कप्तान बने हैं। अब उन्होंने एशिया कप में पहली जीत के साथ अपने कप्तानी रिकॉर्ड को मजबूत कर लिया है। बता दें कि 23 मैचों में उन्होंने टीम इंडिया का नेतृत्व किया है और इसमें से 19 में टीम इंडिया को जीत मिली है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम मात्र 4 मैच हारी है, जो बड़ी बात है।
𝗦𝗞𝗬 as a T20I Captain for India
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) September 10, 2025
W W L W W L W W W W W W W W L W W W W L W W W*
Won 19 out of 23 matches 😮🔥#AsiaCup2025 pic.twitter.com/FufwO0d8kn
टीम इंडिया का अगला मैच किससे?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान से होने वाला है। 14 सितंबर को दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। ये एशिया कप का सबसे बड़ा मैच है और फैंस की इसपर नजर होगी। भारतीय टीम एकतरफा जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी और उनके पास आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है।
ये भी पढ़ें:- India vs UAE: 6 साल बाद बुमराह के साथ हुआ ऐसा, सूर्या ने वो काम भी करा दिया, जो रोहित कभी न करा पाए