---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario: ग्रुप ए से भारत-पाकिस्तान तय, ग्रुप बी से कौन मारेगी एंट्री? ये रहा सीधा-सिंपल समीकरण

Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario: एशिया कप 2025 में सुपर 4 की आधी तस्वीर साफ हो चुकी है, क्योंकि ग्रुप ए से भारत-पाकिस्तान टीमों की एंट्री हो चुकी है. अब सवाल है ग्रुप बी का, इस ग्रुप में तीन टीमों के बीच रोमांचक लड़ाई है. आज होने वाला मैच सुपर 4 की पूरी तस्वीर साफ कर देगा. आइए जानते हैं आखिर क्या समीकरण बन रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 18, 2025 10:02
Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario

Asia Cup 2025 Super 4 Qualification Scenario: एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. इस बार 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिने 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया था. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में एंट्री लेंगी. 10 मैचों के बाद ग्रुप ए की तस्वीर तो साफ हो चुकी है. इस ग्रप में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान टीम शामिल थी, ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान ने 2-2 मैच जीतकर सुपर 4 का टिकट कयाया है. वहीं ग्रुप बी से एक भी टीम अब तक सुपर-4 में नहीं गई है. इस ग्रुप में टॉप 2 पोजीशन के लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई रोमांचक हो चुकी है.

ग्रुप ए में सबसे पहले ओमान टीम का सफर खत्म हुआ था. फिर पाकिस्तान से मिली हार के साथ यूएई भी बाहर हो गई है. वहीं ग्रुप बी से हॉन्ग कॉन्ग की टीम सबसे पहले बार हुई है. ओमान और हांगकांग ने एक भी मैच नहीं जीता, जबकि यूएई एक मुकाबला जीती और 2 हार है.

---विज्ञापन---

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच बेहद अह

सुपर 4 में ग्रुप बी की तस्वीर आज काफी हद तक साफ हो जाएगी, क्योंकि 18 सितंबर यानी आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के नतीजे से ये भी पता चल जाएगा कि ग्रुप बी से हांगकांग के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम कौन होगी.

ग्रुप बी में नंबर 1 पर श्रीलंका है, जिसने लगातार दोनों मैच जीते हैं. बांग्लादेश तीन मैचों में 4 अंक के साथ नंबर 2 पर है. तीसरे नंबर पर अफगान टीम है, जिसने दो में से एक मैच जीता और एक हारा.

---विज्ञापन---

ऐसे तय होगी ग्रुप बी की दोनों टीमें

अगर आज के मैच में श्रीलंका जीत गई तो फिर अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर अफगान टीम ने कोई बड़ा उलटफेर कर दिया तो फिर दूसरी टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.

बांग्लादेश के पास 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.270 है, जबकि श्रीलंका के पास 4 अंक के साथ +1.546 नेट रन रेट है. मान लीजिए अगर श्रीलंका हारी तो वो 4 अंक पर ही रुक जाएगी. उसका नेट रन रेट भी गिरेगा. ऐसे में दूसरी टीम का फैसला नेट रन केट के आधार पर ही होगा. मतलब इस मैच पर बांग्लादेश की टीम पूरी नजर रखेगी, वो चाहेगी कि राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दे, ताकि उसकी बात बन जाए.

ये भी पढ़ें: रविवार को भी होगा ‘No Handshake’ ड्रामा, PCB ने भी किया ऐलान.. ‘हमारा भी अब हाथ नहीं मिलाएगा कप्तान!’

PAK vs UAE: इस वजह से घुटनों पर आया PCB, अगर Asia Cup 2025 का बॉयकॉट करता तो होता इतने करोड़ का नुकसान

First published on: Sep 18, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.