Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उसमें श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली थी. सेलेक्टर्स का ये फैसला इसलिए हैरान करने वाला था, क्योंकि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बढ़िया प्रदर्शन के साथ ही आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाकर आए थे, इसके बाद भी उन्हें स्क्वाड से बाहर रखा गया था. सेलेक्टर्स के इस पर फैंस ने खूब बवाल भी काटा था. अब दाएं हाथ के इस स्टार को लेकर एक बड़ी खबर आई है. अय्यर की ना सिर्फ टीम में वापसी होगी, बल्कि वो कप्तान भी बनाए जा सकते हैं.
एशिया कप 2025 से बाहर रहना भले ही श्रेयस अय्यर के लिए बड़ा झटका रहा हो, लेकिन अब लगता है कि किस्मत उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रही है. इस टूर पर दो रेड-बॉल मुकाबलों के अलावा वाइट-बॉल मैच भी होंगे. इस सीरीज में अय्यर को टीम में सिर्फ जगह ही नहीं, बल्कि अहम रोल मिलने की उम्मीद है.
🚨 SHREYAS IYER AS CAPTAIN OF INDIA A 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 6, 2025
– Shreyas Iyer is likely to get a prominent role in India A team, Captaincy or otherwise against Australia A in the next month. (Cricbuzz). pic.twitter.com/DjboHpzT9T
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उन्हें इंडिया ए की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक इंडिया ए का ऐलान नहीं किया है. देखना होगा कि जब स्क्वाड आएगा तो अय्यर किस रोल में होंगे.
क्रिकबज से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि ‘इंडिया ए की टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है. उनको इंग्लैंड लायंस के खिलाफ़ रेड बॉल मैचों में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब वो दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रहे है. उनको रेड बॉल की सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया जा सकता है.’
फिलहाल कहां हैं श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर इस वक्त बेंगलुरु में वेस्ट जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. सेमीफाइल 2 की पहली पारी में भले ही अय्यर की पारी 25 रन पर खत्म हो गई हो, लेकिन सेलेक्टर्स के लिए ये छोटी सी चूक मायने नहीं रखती. IPL और पिछले इंटरनेशनल मैचों में उनका प्रदर्शन अय्यर को खास खिलाड़ी बनाता है.
अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार
पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि वनडे विश्व कप 2027 से पहले ना सिर्फ अय्यर मेन टीम में वापसी करेंगे, बल्कि उन्हें बड़ी भूमिका दी जा सकती है. टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और मैदान पर स्मार्ट लीडरशिप दोनों की जरूरत है. अय्यर में यह दोनों ही खूबियां हैं.
मैच | तारीख | वेन्यू |
---|---|---|
पहला चारदिवसीय मैच | 16-19 सितंबर | लखनऊ |
दूसरा चारदिवसीय मैच | 23-26 सितंबर | लखनऊ |
पहला वनडे | 30 सितंबर | कानपुर |
दूसरा वनडे | 3 अक्टूबर | कानपुर |
तीसरा वनडे | 5 अक्टूबर | कानपुर |
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद अमित मिश्रा ने धोनी-कोहली पर कसा तंज! टीम इंडिया में पॉलिटिक्स का इशारों-इशारों में किया खुलासा