IND vs UAE: एसीसी एशिया कप 2025 का आज दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया और यूएई की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में यूएई की टीम सिर्फ 57 रनों पर ही सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने मुकाबला 5वें ओवर में ही जीत लिया। जिसके कारण ही भारत ने पॉइंट्स टेबल का पूरा खेल ही बदल दिया है। जिसको देखकर ही अब पाकिस्तान और ओमान की टीमों की भी नींद उड़ गई है। इन दोनों ही टीमों के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो हो गया है।
टीम इंडिया ने बदला पॉइंट्स टेबल का खेल
भारतीय टीम ने सिर्फ 4.3 ओवर में लक्ष्य 9 विकेट बचे रहते ही हासिल कर लिया। जिसके कारण ही टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हासिल कर लिए हैं। भारतीय टीम का नेट रन रेट अब +10.483 का हो गया है। जिसके कारण ही भारत अब ग्रुप ए का टेबल टॉप कर रहा है। वहीं हार के साथ यूएई की टीम टेबल में सबसे नीचे नंबर 4 पर नजर आ रही है। जिनका नेट रन रेट अब -10,483 का है। यूएई की टीम के लिए अब टूर्नामेंट में आगे का सफर बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है। वहीं टीम इंडिया के लिए सुपर 4 में जाने का रास्ता पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

अफगानिस्तान कर रही है दूसरे ग्रुप में टॉप
जहां पर ग्रुप ए में भारत टॉप पर है, तो ग्रुप बी में अफगानिस्तान की टीम पहले स्थान पर है। अफगान टीम ने 1 मैच जीतकर 2 अंक जुटाए। उनका नेट रन रेट +4.700 का है। वहीं हांगकांग की टीम ग्रुप बी में लास्ट पर है। जिनका नेट रन रेट -4.700 का है। टूर्नामेंट में अगला मुकाबला बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाना है। जहां पर हांगकांग के लिए मुकाबला करो या मरो का होगा। इस मैच के कारण ग्रुप बी की अंकतालिका और मजेदार होगी। वहीं ग्रुप ए का अगला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों नहीं दिया अर्शदीप सिंह को मौका? पाकिस्तान के भी उड़ाए होश