Reasons Pakistan Not Boycott: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने पाक प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. बाद में पता चला कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को सूर्या से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था. इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी को एशिया कप से हटाने की मांग ICC से की थी. उन्होंने टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने और नाम वापस लेने की धमकी दे डाली थी. हालांकि, अब खबर आ रही है कि वो पूरा टूर्नामेंट खेलेंगे और यूएई के खिलाफ मैच के लिए प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.
एशिया कप से बाहर क्यों नहीं हुआ पाकिस्तान?
ICC ने PCB की पूरी बात नहीं मानी और एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर नहीं किया. उन्होंने फैसला किया है कि पाकिस्तान के मैचों में एंडी रेफरी का किरदार नहीं निभाएंगे. पाकिस्तान ने धमकी देने के बावजूद नाम वापस नहीं लेकर अपनी बेइज्जती करा ली है. इसके पीछे कुछ बड़े कारण हैं. पाकिस्तान अगर बाहर होता, तो उन्हें पैसों का तगड़ा नुकसान होता है और ICC उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘शोर मचाने दो, फर्क नहीं…’, No Handshake विवाद पर BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी, PAK को दिया करारा जवाब