---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: पहले ही मैच में ‘शतक’ पूरा करेंगे अर्शदीप सिंह? अब तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया ये कमाल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खास होने वाला है. यूएई के खिलाफ अर्शदीप सिंह कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है. इस स्टार बॉलर के निशाने पर एक खास रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं डिटेल में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 10, 2025 10:02
Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुआ, जिसमें अफगान टीम ने बाजी मारी. आज दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच होगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच दुबई में खेलने उतरेगी. इस मुकाबले में सबकी नजरें सिर्फ एक खिलाड़ी पर टिकेंगी. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्टार बॉलर अर्शदीप सिंह हैं. यूएई के खिलाफ होने वाला ये मुकाबला अर्शदीप के लिए बेहद खास होने वाला है. वो एक विकेट लेते ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ देंगे.

अर्शदीप को चाहिए सिर्फ 1 विकेट

एशिया कप 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार अर्शदीप सिंह इस समय 99 विकेट के साथ खड़े हैं और जैसे ही वह अगला विकेट हासिल करेंगे तो T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक कोई भी भारतीय यह आंकड़ा छू नहीं सका है. अर्शदीप ने 2022 में डेब्यू किया था और सिर्फ तीन साल में वो इस बड़े मुकाम की दहलीज पर हैं. 100 विकेट लेते ही वो ये साबित कर देंगे कि टी20 में अर्शदीप जैसा कंसिस्टेंट दूसरा कोई नहीं है.

---विज्ञापन---

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • अर्शदीप सिंह- 63 मैचों में 99 विकेट
  • युवजेंद्र चहल- 80 मैचों में 96 शिकार
  • हार्दिक पांड्या- 114 मैचों में 94 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 70 मैचों में 89 विकेट
  • आर अश्विन- 65 मैचों में 72 विकेट

टीम इंडिया की जीत के गारंटीड हथियार

अर्शदीप सिंह मैच विनर प्लेयर हैं. डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी भारत के लिए ट्रंप कार्ड रही है. अर्शदीप अपनी सटीक यॉर्कर और स्लोअर बाउंसर से विपक्षी बल्लेबाजों को चौंकाने का हुनर रखते हैं. खास बात ये है कि  उनका T20 करियर एक मेडन ओवर से शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल हालात से बाहर निकाला है.

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप 2024 में किया था कमाल

ये वही अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट झटके थे. उनकी किफायती और घातक गेंदबाजी ने भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यही वजह है कि सभी की नजर उन पर रहने वाली है.

टीम इंडिया के पहले 3 मैच किन टीमों के खिलाफ?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरने जा रही है. ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबले उसे यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ खेलना है. आज उसका पहला मुकाबला है, जिसमें सूर्या ब्रिगेड जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. देखना ये भी होगा कि कप्तान सूर्या किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: Kavya Maran ने चुना नया कप्तान, मार्करम की विदाई, अब तूफानी खिलाड़ी टीम को करेगा लीड

First published on: Sep 10, 2025 09:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.