---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup: UAE के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह इग्नोर, अब गौतम गंभीर पर फैंस ने जड़े आरोप, कहा – ‘पॉलिटिक्स शुरू…’

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का पहला मैच यूएई के साथ हो रहा है। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है। इसी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर पर आरोप जड़ दिए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 10, 2025 20:51
Arshdeep Singh
अर्शदीप सिंह हुए इग्नोर

Arshdeep Singh Ignored Fans Reaction: Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच यूएई से हो रहा है। इस मैच में अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के रूप सिर्फ एक ही प्रॉपर तेज गेंदबाज के साथ उतर रही है। सूर्यकुमार यादव की टीम में तीन स्पिनर्स को जगह मिली है। अर्शदीप पिछले कुछ साल से टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलना हैरान करने वाली बात है। अब फैंस इसी को लेकर भड़क रहे हैं।

अर्शदीप के इग्नोर होने पर फैंस भड़के

अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना फैंस को हैरान कर गया। अब सोशल मीडिया पर इसी को लेकर सभी का गुस्सा फूट रहा है। आप नीचे कुछ रिएक्शन देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

(पहले दिन से पॉलिटिक्स शुरू हो गई थी।)

---विज्ञापन---

(अर्शदीप सिंह के लिए बुरा लग रहा है।)

(गौतम गंभीर को अर्शदीप सिंह के साथ काफी दिक्कत है।)

ये भी पढ़ें:- IND vs UAE: संजू सैमसन-कुलदीप यादव को मौका, अर्शदीप हुए बाहर, देखें प्लेइंग 11

(गौतम गंभीर को अर्शदीप सिंह के साथ शायद निजी तौर पर कोई समस्या है।)

(शिवम दुबे प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं लेकिन अर्शदीप सिंह नहीं!)

(सोचिए आप अर्शदीप के बिना खेल रहे हैं और संजू सैमसन छठे स्थान पर हैं।)

अर्शदीप सिंह का टी20 में प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 63 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। अर्शदीप सिंह विकेट के मामले में अपना शतक पूरा करने के बेहद करीब हैं। लग रहा था कि यूएई के खिलाफ उन्हें मौका मिलेगा, तो वो 100 विकेट ले लेंगे। हालांकि, उन्हें चांस नहीं दिया गया है। ऐसे में फैंस को ये पल देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।

यूएई के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें:- 637 छक्के ठोकने वाले दिग्गज का Video देख सीखी बैटिंग, Asia Cup से पहले जितेश शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

First published on: Sep 10, 2025 08:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.