Arshdeep Singh Ignored Fans Reaction: Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच यूएई से हो रहा है। इस मैच में अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के रूप सिर्फ एक ही प्रॉपर तेज गेंदबाज के साथ उतर रही है। सूर्यकुमार यादव की टीम में तीन स्पिनर्स को जगह मिली है। अर्शदीप पिछले कुछ साल से टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलना हैरान करने वाली बात है। अब फैंस इसी को लेकर भड़क रहे हैं।
अर्शदीप के इग्नोर होने पर फैंस भड़के
अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना फैंस को हैरान कर गया। अब सोशल मीडिया पर इसी को लेकर सभी का गुस्सा फूट रहा है। आप नीचे कुछ रिएक्शन देख सकते हैं:
Politics begins from Day 1
— AK (@Sudharsan_AK10) September 10, 2025
(पहले दिन से पॉलिटिक्स शुरू हो गई थी।)
Feeling sad for Arshdeep Singh
— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) September 10, 2025
(अर्शदीप सिंह के लिए बुरा लग रहा है।)
Gambhir has some serious beef with Arshdeep Singh.
— Srikrishna 🏏🏀 (@1998Srikrishna) September 10, 2025
(गौतम गंभीर को अर्शदीप सिंह के साथ काफी दिक्कत है।)
ये भी पढ़ें:- IND vs UAE: संजू सैमसन-कुलदीप यादव को मौका, अर्शदीप हुए बाहर, देखें प्लेइंग 11
Gautam Gambhir has some personal issues with Arshdeep singh ig
— ghostly_tweet (@z3r0_v0lum3) September 10, 2025
(गौतम गंभीर को अर्शदीप सिंह के साथ शायद निजी तौर पर कोई समस्या है।)
Shivam Dube gets to playing 11 but Arshdeep singh misses out! 😂😂
— merimarziiii (@sitaula_stuti) September 10, 2025
(शिवम दुबे प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं लेकिन अर्शदीप सिंह नहीं!)
Imagine playing without Arshdeep Singh 😂😂😂😂😂😂😂
— Abhishek Bharati (@TECxBEN) September 10, 2025
And Sanju Samson at 6 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
(सोचिए आप अर्शदीप के बिना खेल रहे हैं और संजू सैमसन छठे स्थान पर हैं।)
अर्शदीप सिंह का टी20 में प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 63 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। अर्शदीप सिंह विकेट के मामले में अपना शतक पूरा करने के बेहद करीब हैं। लग रहा था कि यूएई के खिलाफ उन्हें मौका मिलेगा, तो वो 100 विकेट ले लेंगे। हालांकि, उन्हें चांस नहीं दिया गया है। ऐसे में फैंस को ये पल देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें:- 637 छक्के ठोकने वाले दिग्गज का Video देख सीखी बैटिंग, Asia Cup से पहले जितेश शर्मा ने किया बड़ा खुलासा










