Asia Cup 2025, IND vs PAK: सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करके 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में पहली गेंद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी हद पार करते हुए नजर आ रहे थे. मुकाबले में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस को बार-बार हाथों से 6-0 का इशारा किया. फैंस ने जब इसका जवाब दिया तो वो फाइटर जेट गिराने का इशारा करने लगे. जिस पर आईसीसी एक बड़ा एक्शन भी ले सकती है.
क्या हारिस रऊफ को मिलेगी सजा?
पाकिस्तान की टीम जब मुकाबले में बुरी तरह से हारने लगी तो हारिस रऊफ मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ने लगे. बाउंड्री पर जब वो फील्डिंग करने लगे, तो फैंस उन्हें विराट-विराट बोल कर चिढ़ाने लगे. जिस पर रऊफ ने पहले 6-0 का इशारा करना शुरू कर दिया. उसके बाद उन्होंने फाइटर जेट गिरने का भी इशारा हाथों से किया. पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे. जिसके कारण ही रऊफ बार-बार 6-0 का इशारा करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं फैंस इस बीच 2022 टी20 विश्व कप में विराट कोहली के 2 छक्कों की रऊफ को याद दिला रहे थे. अब आईसीसी हारिस रऊफ पर बड़ा एक्शन ले सकती है.
Haris Rauf was spot on. India smashed Pakistan by six wickets. Isko pehle se hi maloom tha yehi hoga😆#INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/M8vvl2hMdw
— Jamie Alter 🇮🇳 (@alter_jamie) September 22, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या है अभिषेक शर्मा के स्पेशल L सेलिब्रेशन का मतलब? स्टार बल्लेबाज ने राज से उठाया पर्दा
आईसीसी ले सकती है रऊफ पर एक्शन!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कपड़े और उपकरण से जुड़े नियमों में साफ लिखा है कि खिलाड़ी किसी भी तरह का निजी संदेश नहीं दिखा सकते हैं. खासकर वो अगर राजनीति, धर्म, रंग या जाति से जुड़ा हुआ हो. इसी नियम के कारण मोईन अली और उस्मान ख्वाजा पर भी आईसीसी ने एक्शन लिया था. साल 2019 में महेंद्र सिंह धोनी को भी बलिदान बैज पहनकर खेलने को रोका गया था. अब इसी नियम के तहत हारिस रऊफ पर आईसीसी एक्शन ले सकती है. जिसके मुताबिक उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट्स देने के साथ ही साथ 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इस फैंस आईसीसी के इस एक्शन का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बहन के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी कस रहे थे अभिषेक पर फब्तियां, बेटे के जवाब पर मां ने खोला ‘दिल का राज’